
UPSC NDA I Admit Card 2025: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने NDA 1 परीक्षा का एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिया है. जिन छात्रों ने यूपीएससी एनडीए परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है और वे आधिकारिक वेबसाइट पर upsc.gov.in से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा. यूपीएससी एनडीए की परीक्षा 13 अप्रैल को होनी है. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए एनडीए और एनए (I) 2025” के लिंक पर क्लिक करें. उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन आईडी/रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करनी होगी और फिर एडमिट कार्ड जमा करके डाउनलोड करना होगा.
इतने पदों पर होंगी भर्तियां
इस साल यूपीएससी एनडीए भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 406 पद भरे जाएंगे. चयन दो चरणों में किया जाएगा. एनडीए लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू. फाइनल सलेक्शन दोनों चरणों में उम्मीदवारों के सभी प्रदर्शन के आधार पर तैयार किया जाएगा. परीक्षा हॉल में प्रवेश के लिए एडमिट कार्ड के साथ एक आईडी प्रूव लेकर जाएं. उम्मीदवार अपना एनडीए 1 एडमिट कार्ड यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं. यूपीएससी एनडीए एडमिट कार्ड में किसी भी तरह की कोई गलती हो तो उम्मीदवार आयोग से संपर्क कर सकते हैं.
टेक्निकल दिक्कत आने पर करें ये काम
एडमिट कार्ड डाउनलोड करते समय अगर कोई समस्या आती है तो आप system-upsc@gov.in से संपर्क कर सकते हैं, और आवेदक डेटा से संबंधित समस्याओं के लिए, आप usnda-upsc[at]nic[dot]in पर संपर्क कर सकते हैं. परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुँचना सुनिश्चित करना चाहिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं