विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2014

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की

मुम्बई:

महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में शिवसेना-भाजपा गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे पर दरार के कयासों को दूर करने के प्रयास के तहत भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने गुरुवार रात शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मुलाकात की।

भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले दौरे पर मुंबई आए शाह बांद्रा में ठाकरे परिवार के आवास मातोश्री पहुंचे और उद्धव से मुलाकात की।

शाह तय कार्यक्रम से करीब आधा घंटा देरी से रात दस बजे मातोश्री पहुंचे।

महाराष्ट्र भाजपा के अध्यक्ष देवेन्द्र फड़नवीस और महाराष्ट्र विधान परिषद् में विपक्ष के नेता विनोद तावड़े भी शाह के साथ थे।

शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि दोनों की मुलाकात का संकेत है कि दो दशक से ज्यादा समय से चल रहा गठबंधन अब भी कायम है।

कल तक यह स्पष्ट नहीं था कि शाह शिवसेना प्रमुख से उनके आवास पर मुलाकात करेंगे या नहीं क्योंकि भाजपा के शीर्ष नेताओं के मुंबई दौरे में मातोश्री जाने की परम्परा रही है।

इससे पहले शाह ने शिवाजी पार्क में दिवंगत बाल ठाकरे के स्मारक (स्मृति स्थल) पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com