विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2022

महिला ने घूरने का लगाया था आरोप, पुलिस ने जड़ा थप्पड़ तो 24 घंटे बाद युवक ने किया ये काम...

पुलिस के मुताबिक, 23 साल का नदीम मालवीय नगर का रहने वाला है. वह जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करता है. कुछ दिन पहले उसकी शादी टूट गई थी. इसी बात से वह नाराज़ और गुस्सा रहता था. जब पुलिस ने युवक को रोकने की कोशिश की, तो उसने पथराव भी किया.

बाइक की आग ने पास में लकड़ी की छोटी सी दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया.

नई दिल्ली के खान मार्केट में एक जोमैटो डिलीवरी बॉय ने खुद की बाइक को ही आग के हवाले कर दिया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घटना के एक दिन पहले युवक शाम को खान मार्किट में फूड की डिलीवरी लेने आया था. उसी वक्त कोई दंपत्ति वहां से गुजर रहा था. महिला को लगा कि युवक उसे घूर रहा है. महिला ने पुलिस को बुला लिया. महिला ने लिखित में कोई शिकायत नहीं दी, लेकिन पुलिस ने उसे सबके सामने थप्पड़ मार दिया. युवक इस बात से नाराज़ था. जिसके बाद उसने पुलिस चौकी के सामने ही अपनी बाइक फूंक दी.

रिपोर्ट के मुताबिक, बाइक में आग लगाने वाले शख्स की पहचान नदीम के तौर पर हुई है. जानकारी के मुताबिक, 23 अक्टूबर को उसने खान मार्केट पुलिस चौकी के सामने अपनी बाइक खड़ी की. फिर उसपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी. जब पुलिस ने युवक को रोकने की कोशिश की, तो उसने पथराव भी किया.


बाइक में आग लगने से आसपास हड़कंप मच गया. बाइक की आग ने पास में लकड़ी की छोटी सी दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया. पुलिस के मुताबिक, 23 साल का नदीम मालवीय नगर का रहने वाला है. वह जोमैटो में डिलीवरी बॉय का काम करता है. कुछ दिन पहले उसकी शादी टूट गई थी..


आग लगने के तुरंत बाद पुलिस फोर्स और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची. इससे पहले कि बाइक की आग बुझाई जाती, आग की लपटें पास की एक फर्नीचर की दुकान तक फैल चुकी थी.

मौके पर किसी ने मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. एक अलग क्लिप में युवक को पुलिस हिरासत में देखा जा सकता है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

अरुणाचल प्रदेश के बाजार नाहरलगुन में लगी आग, कई दुकानें जलकर खाक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com