विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2018

'ये है दिल्ली मेरी जान': देशभर के 48 चित्रकारों, कलाकारों का होगा जुटान

देश की राजधानी दिल्ली में कला को समर्पित 'ये है दिल्ली मेरी जान' प्रदर्शनी 10 अगस्त से 16 अगस्त तक लगेगी.

'ये है दिल्ली मेरी जान': देशभर के 48 चित्रकारों, कलाकारों का होगा जुटान
'ये है दिल्ली मेरी जान' प्रदर्शनी का उद्घाटन 10 अगस्त को होगा.
नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में शायद ही कोई दिन ऐसा बीतता हो, जो कला को समर्पित नहीं होता है. कला के सभी पक्षों- चित्रकला, नाटक, संगीत, प्रदर्शनी आदि के लिए दिल्ली, न सिर्फ माहौल देती है, बल्कि यह कलाकारों को ऊर्जावान भी बनाती है. कला की ऐसी ही एक बानगी कल यानी शुक्रवार 10 अगस्त से 16 अगस्त तक लगने वाली प्रदर्शनी 'ये है दिल्ली मेरी जान' में दिखने वाली है. चित्रकला, फोटोग्राफी, डिजिटल आर्ट, ड्रॉइंग, प्रिंट-मेकिंग, सिरामिक्स और स्कल्पचर, इन सभी विधाओं में सिद्धहस्त देशभर के 48 कलाकार 'ये है दिल्ली मेरी जान' में जुटने वाले हैं. कूची, कैनवस और रंग के साथ किए जाने वाले प्रयोगों और क्राफ्ट के अगर आप मुरीद हैं या फिर इसकी समझ रखते हैं, तो आपके लिए 'ये है दिल्ली मेरी जान' प्रदर्शनी बेहतरीन मौका है. क्योंकि एक साथ इतने कलाकारों की कृतियों को देखने का मौका बिरले ही नसीब होता है.

10 अगस्त, शाम 6 बजे से होगी शुरुआत
'ये है दिल्ली मेरी जान' प्रदर्शनी का उद्घाटन 10 अगस्त की शाम 6 बजे होगा. प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और आनंदराव अडसुल होंगे. वहीं, ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट सोसाइटी (AIFACS) के चेयरमैन और प्रख्यात स्कल्पचर आर्टिस्ट पद्मश्री बिमान बी. दास इस मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर AIFACS के वाइस-चेयरमैन प्रो. कृष्ण आहूजा भी उपस्थित होंगे. रफी मार्ग स्थित ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट सोसाइटी में लगने वाली इस प्रदर्शनी का समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा. यानी आप अगले 7 दिनों तक देश के युवा चित्रकारों, स्कल्पचर आर्टिस्ट, फोटोग्राफर, सिरामिक कलाकारों की कृतियों को देख सकते हैं.

ये कलाकार करेंगे शिरकत
'ये है दिल्ली मेरी जान' प्रदर्शनी में देश के अलग-अलग राज्यों के 48 कला-सेवक अपनी कलाकृतियां लेकर पहुंच रहे हैं. इनमें आनंद कर्माकर, रमाशंकर मिश्र, अंजली कुमार, डॉ. अपर्णा लाड, भोला कुमार, दीपा सिंह, मो. मजीद मंसूर, हरलीन संधू, ज्योति सतीजा, मेरी डेजी जैकब, मृगांको मौली मुखर्जी, प्रीति अग्रवाल, प्रियेश दत्त मालवीय, रेखा कुमारी, संजय सरकार, शैली लाल, शंकर तायडे, शंकरी कुंडू, सौमेन बसु, वत्स्ला खेरा, विशाल गोस्वामी,अंजना पेठिया, डॉ अंजना सिंह, नैमिष सागठिया और पूनम नाग चतुर्वेदी आदि शामिल हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com