
'ये है दिल्ली मेरी जान' प्रदर्शनी का उद्घाटन 10 अगस्त को होगा.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
प्रदर्शनी का उद्घाटन 10 अगस्त की शाम 6 बजे होगा.
इस प्रदर्शनी में देशभर के 48 चित्रकारों शिरकत करेंगे.
'ये है दिल्ली मेरी जान' प्रदर्शनी 10 अगस्त से 16 अगस्त तक लगेगी.
10 अगस्त, शाम 6 बजे से होगी शुरुआत
'ये है दिल्ली मेरी जान' प्रदर्शनी का उद्घाटन 10 अगस्त की शाम 6 बजे होगा. प्रदर्शनी के उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते और आनंदराव अडसुल होंगे. वहीं, ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट सोसाइटी (AIFACS) के चेयरमैन और प्रख्यात स्कल्पचर आर्टिस्ट पद्मश्री बिमान बी. दास इस मौके पर सम्मानित अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे. इस अवसर पर AIFACS के वाइस-चेयरमैन प्रो. कृष्ण आहूजा भी उपस्थित होंगे. रफी मार्ग स्थित ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एंड क्राफ्ट सोसाइटी में लगने वाली इस प्रदर्शनी का समय सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा. यानी आप अगले 7 दिनों तक देश के युवा चित्रकारों, स्कल्पचर आर्टिस्ट, फोटोग्राफर, सिरामिक कलाकारों की कृतियों को देख सकते हैं.
ये कलाकार करेंगे शिरकत
'ये है दिल्ली मेरी जान' प्रदर्शनी में देश के अलग-अलग राज्यों के 48 कला-सेवक अपनी कलाकृतियां लेकर पहुंच रहे हैं. इनमें आनंद कर्माकर, रमाशंकर मिश्र, अंजली कुमार, डॉ. अपर्णा लाड, भोला कुमार, दीपा सिंह, मो. मजीद मंसूर, हरलीन संधू, ज्योति सतीजा, मेरी डेजी जैकब, मृगांको मौली मुखर्जी, प्रीति अग्रवाल, प्रियेश दत्त मालवीय, रेखा कुमारी, संजय सरकार, शैली लाल, शंकर तायडे, शंकरी कुंडू, सौमेन बसु, वत्स्ला खेरा, विशाल गोस्वामी,अंजना पेठिया, डॉ अंजना सिंह, नैमिष सागठिया और पूनम नाग चतुर्वेदी आदि शामिल हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं