विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2016

ऑड-ईवन पर धन्यवाद कार्यक्रम में केजरीवाल पर महिला ने फेंकी स्याही, 'आप' बोली- यह भाजपा की साजिश

ऑड-ईवन पर धन्यवाद कार्यक्रम में केजरीवाल पर महिला ने फेंकी स्याही, 'आप' बोली- यह भाजपा की साजिश
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने स्याही फेंक दी। यह घटना तब हुई, जब ऑड-ईवन योजना की सफलता पर दिल्लीवासियों को धन्यवाद देने के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे।

मंच पर भाषण देने के दौरान महिला ने उनके ऊपर स्याही फेंकी। स्याही की कुछ बूंदें केजरीवाल के चेहरे पर भी गिरीं।
स्याही फेंकने वाली महिला ने कहा, "बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। मेरे पास सबूत हैं। इन लोगों ने सीएनजी घोटाला किया है।" महिला ने मंच पर कुछ कागज और एक सीडी भी फेंकने की कोशिश की।

दिल्ली में सत्तारूढ़ 'आप' से अलग हुई आम आदमी सेना की पंजाब ईकाई की सदस्य होने का दावा करने वाली इस महिला को पुलिस वहां से ले गई और उससे मॉडल टाउन थाने में पूछताछ की गई। इस अफरा-तफरी से भाषण में करीब सात मिनट तक बाधा पहुंची। बाद में केजरीवाल ने अपने आसपास के लोगों से महिला की शिकायतों पर गौर करने को कहा।



केजरीवाल ने कहा, जब भी देश या दिल्ली में कुछ अच्छा करने की कोशिश की जाती है, कुछ ताकतें हर तरह की अड़चन पैदा करती हैं। जैसा कि गोपाल राय ने कहा कि कई ताकतों ने ऑड-ईवन स्कीम को विफल बनाने की कोशिश की।

इस घटना पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस की आलोचना की और घटना को एक बड़ी सुरक्षा चूक बताया। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, मुझे बीजेपी की साजिश नजर आती है। वे ऐसी स्थिति का फायदा उठाना चाहते हैं और केजरीवाल तथा पूरे कैबिनेट पर हमला करना चाहते हैं। वे लोगों को मरवा भी सकते हैं, क्योंकि उन्हें ऑड-ईवन स्कीम की सफलता और जनता के बीच 'आप' की लोकप्रियता हजम नहीं हो रही है। पुलिस इस साजिश का हिस्सा है।

आरोपों पर प्रतिक्रिया जताते हुए दिल्ली बीजेपी प्रमुख सतीश उपाध्याय ने कहा कि यह घटना कार्यकर्ता की हताशा या केजरीवाल द्वारा खुद को आमतौर पर पीड़ित दिखाए जाने के प्रायोजित खेल का हिस्सा हो सकती है। दिल्ली बीजेपी ने एक बयान में कहा कि वह घटना को सही नहीं ठहराती है, लेकिन दूसरी ओर हम महसूस करते हैं कि यह केजरीवाल सरकार के प्रति लोगों की बढ़ती हताशा को दर्शाता है।
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com