विज्ञापन

दिल्ली को आज पता चल जाएगा नए CM का नाम! BJP कैसे चुनेगी, 10 पॉइंट्स में जानिए

Who Will Be Delhi CM: दिल्ली की कुर्सी के लिए केंद्रीय नेतृत्व की पहली पसंद कौन है, इस पर से आज पर्दा उठ जाएगा. वो कौन सा चेहरा है, जो 20 फरवरी को रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेगा, ये जानने के लिए बस शाम तक का इंतजार करना होगा.

दिल्ली में आज नए सीएम के नाम पर से उठेगा पर्दा.

नई दिल्ली:

दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन?  (Delhi New CM) इस पर जारी सस्पेंस आज खत्म हो जाएगा. मंडप सज गया, सेहरा तैयार है लेकिन दूल्हा कौन होगा, ये फिलहाल तो कोई नहीं जानता. 20 फरवरी को रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ कौन लेगा, ये जानने के लिए बस आज शाम तक का इंतजार करना होगा. दिल्ली में 70 में से 48 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी की है. 8 फरवरी को चुनाव परिणाम आने के बाद से ही हर किसी के मन में बस एक ही सवाल है कि दिल्ली का मुख्यमंत्री आखिर कौन होगा. इसे लेकर कयासों का बाजार भी लगातार गर्म है. प्रवेश वर्मा से लेकर सतीश उपाध्याय तक, न जानें कितने नाम इस रेस में सामने आ रहे हैं. लेकिन आलाकमान की पहली पसंद कौन है, ये हर कोई जानना चाहता है.  दिल्ली में बुधवार शाम 6 बजकर 30 मिनट पर बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में जो नाम तय होगा, वही गुरुवार को रामलीला मैदान में सीएम पद की शपथ लेगा.

रामलीला मैदान में 20 फरवरी को शपथ ग्रहण

बीजेपी ने भले ही दिल्ली सीएम के नाम से अब तक पर्दा नहीं उठाया है, लेकिन शपथ ग्रहण की तैयारियां जोरों पर हैं. 20 फरवरी को सुबह 11.30 बजे शुरू होने वाले भव्य शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां दिल्ली के रामलीला मैदान में चल रही हैं. भव्य पंडाल बनाया जा रहा है, जिनमें तीन अलग-अलग मंच बनाए जा रहे हैं. माना जा रहा है कि इस कार्यक्रम में 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे. शपथ ग्रहण में पीएम मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा समेत बीजेपी के अन्य तमाम राजनेता, 20 राज्यों के मुख्यमंत्री, विपक्ष के नेताओं, बिजनेसमैन, फिल्मी सितारे, साधु-संत, झुग्गी-झोपड़ी वाले और लाड़ली बहनों को न्योता भेजा गया है. 

Latest and Breaking News on NDTV

AAP के वार पर BJP का पलटवार

बीजेपी बुधवार दोपहर तक केंद्रीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर सकती है.  इस बीच बीजेपी पर हमलावर आप विधायक गोपाल राय ने कहा कि भले ही उन्होंने अपना तंबू और मंच लगा लिया है, लेकिन दिल्ली में पार्टी अभी भी बिना दूल्हे के घूम रही हैं. वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा कि उनके "भ्रष्ट कुशासन और अराजक प्रशासन" की वजह से जनता ने उनको खारिज कर दिया है. इसके बाद भी आप पदाधिकारी कुछ ही दिनों में अपने अशिष्ट व्यवहार पर वापस आ गए हैं.

BJP कैसे चुनेगी दिल्ली का मुख्यमंत्री?

  1. दिल्ली में बुधवार शाम 6.30 बजे बीजेपी के 48 नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक होगी. 
  2.  बैठक में केंद्रीय नेतृत्व के कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे
  3. बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा
  4. फिर उपराज्यपाल वीके सक्सेना के सामने सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया जाएगा.
  5. विधायक दल की बैठक से पहले पर्यवेक्षक का ऐलान किया जाएगा
  6. मुख्यमंत्री का चुनाव करते समय उम्मीदवार की उम्र का खास ध्यान रखा जा सकता है.
  7. सीएम चेहरे के चुनाव में जातीय समीकरण के संतुलन पर पूरा फोकस रहेगा 
  8. पूर्वांचल फेक्टर पर फोकस रह सकता है. दिल्ली में पूर्वांचली बहुल 14 सीटों में से 11 सीटों पर बीजेपी को जीत मिली है. इस साल बिहार में चुनाव भी है
  9. NDA शासित 20 राज्यों में से कहीं भी अभी महिला सीएम नहीं है. तो दिल्ली में इस फैक्टर पर फोकस रह सकता है.
  10.  दिल्ली में वैश्य और व्यापारी वर्ग बीजेपी का सबसे बड़ा कोर वोट बैंक माना जाता है. इन समीकरण के हिसाब से किसी वैश्य चेहरे को मौका दिया जा सकता है
Latest and Breaking News on NDTV

दिल्ली CM पद के लिए टॉप-5 नाम

दिल्ली की कुर्सी किसे मिलेगी सूत्रों के मुताबिक, ये आलाकमान तय कर चुका है. मतलब ये है कि दिल्ली के सीएम के लिए केंद्रीय नेतृत्व को कौन पसंद है, ये तो फाइनल हो गया है. लेकिन आम जनता इसका बेसब्री से इंतजार कर रही है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में इस नाम पर से पर्दा उठ जाएगा. ऐसे कई नाम हैं जो सीएम पद के प्रवल दावेदार माने जा रहे हैं.

  • प्रवेश वर्मा
  • रेखा गुप्ता
  • आशीष सूद
  • विजेंद्र गुप्ता
  • सतीष उपाध्याय

ये वो संभावित चेहरे हैं, जो दिल्ली सीएम पद की रेस में आगे चल रहे हैं. माना जा रहा है कि इनमें से कोई नाम केंद्रीय नेतृत्व की पहली पसंद हो सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि सीएम पद के लिए किसी ऐसे चेहरे को चुना जाए, जिसके बारे में किसी को अंदाजा तक नहीं है. बीजेपी पहले भी कई राज्यों के सीएम के चुनाव में लोगों को चौंका चुकी है. हालांकि जिन नामों के बारे में हमने ऊपर बताया है, इनकी चर्चा जोरों पर है. बाकी तो बैठक में ही साफ हो पाएगा कि दिल्ली की कमान किसके हाथ आएगी.

विधानसभा चुनाव में क्‍या-क्या हुआ? 

  • दिल्‍ली में 27 साल बाद बीजेपी की सत्ता में वापसी 
  • 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को चुनाव हुए थे
  • नतीजों का ऐलान 8 फरवरी को हुआ था
  • दिल्ली चुनाव में बीजेपी ने 48 सीटों पर जीत हासिल की
  • आम आदमी पार्टी ने सिर्फ 22 सीटों पर जीत हासिल की 
  • दिल्ली में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली

शपथ ग्रहण समारोह में कैसी होगी सुरक्षा?

दिल्ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में सुरक्षा व्यवस्था भी बहुत ही सख्त होगी. रामलीला मैदान ही वो जगह है, जहां नए सीएम शपथ लेंगे. यहां पर पीएम मोदी, अमित शाह समेत तमाम वीवीआईपी का जमावड़ा होगा. इसे देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. रामलीला मैदान और उसके आसपास के इलाके में करीब 5000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया जा रहा है.ये जानकारी एक अधिकारी के हवाले से सामने आई है.

कानून व्यवस्था बनाए रखने और ट्रैफिक व्यवस्था पर ध्यान देने के लिए अर्धसैनिक बलों की 10 से ज्यादा कंपनियां भी तैनात की जा रही हैं. आपातकालीन प्रतिक्रिया टीमों के साथ 5,000 से ज्यादा पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेंगे. 2,500 से ज्यादा जगहों पर कमांडो, क्विक रिएक्‍शन टीम, पीसीआर वैन और स्वाट टीमों को रणनीतिक जगहों पर तैनात किया जाएगा. 
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: