विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2017

आखिरी बार डॉक्टरों की भर्ती कब हुई थी? दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से पूछा सवाल

दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र की उस रिपोर्ट पर असंतोष जताया, जिसमें कहा गया है कि पिछले पांच सालों में अस्पतालों में डॉक्टरों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है.

आखिरी बार डॉक्टरों की भर्ती कब हुई थी? दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र से पूछा सवाल
फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली हाईकोर्ट ने केंद्र की उस रिपोर्ट पर असंतोष जताया, जिसमें कहा गया है कि पिछले पांच सालों में अस्पतालों में डॉक्टरों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है. अदालत ने केंद्र से पूछा कि आखिरी बार कब भर्ती हुई थी. कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गीता मित्तल और न्यायमूर्ति सी हरिशंकर की पीठ ने केंद्र से यह जानकारी देने कहा कि कब से डॉक्टरों के पद खाली हैं.

केंद्र ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि अस्पतालों में पिछले पांच वर्षों में डॉक्टरों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है. अदालत ने इस बीच सरकार के अनुबंध के आधार पर डॉक्टरों की भर्ती किए जाने पर नाखुशी जताई.

यह भी पढ़ें: अपने साथियों के प्रति हिंसा के विरोध में सैकड़ों डॉक्टरों का राजघाट के पास प्रदर्शन

अदालत ने इन अस्पतालों के निर्माण या भारत सरकार को अपने कब्जे में लेने की तारीख से यहां सरकारी अस्पतालों में मरीज-डॉक्टर संख्या अनुपात में वृद्धि या बदलाव के साथ-साथ मरीज और अन्य कर्मियों की संख्या में बदलाव या वृद्धि के बारे में जानना चाहा.

VIDEO: अस्पताल की लापरवाही, जिंदा बच्चे को मृत घोषित कर दिया
अदालत ने कहा, 'जो मुद्दा हमारे पास विचाराधीन है उसके संबंध में कोई भी राय बनाने के लिए यह सूचना हमारे लिए महत्वपूर्ण है.'
(इनपुट भाषा से)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: