विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2016

आज ही इंतजाम कर लें, दक्षिण दिल्ली में अगले दो दिन पानी को तरस जाएंगे

आज ही इंतजाम कर लें, दक्षिण दिल्ली में अगले दो दिन पानी को तरस जाएंगे
सांकेतिक तस्वीर
नई दिल्ली: अगर आप दक्षिणी दिल्ली में रहते है तो ये ख़बर आपके लिए ही है। बुधवार को जैसे ही पानी आए तो तुरंत अगले दो दिन के लिए इंतजाम कर लें, क्योंकि गुरुवार से शुक्रवार सुबह तक दक्षिण दिल्ली के कई इलाकों में पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

दक्षिणी दिल्ली में 7 और 8 जनवरी को पानी की किल्लत रहेगी। इसका कारण यह है कि पानी की कमी को दूर करने के लिए बिछाई गई नई पाइपलाइन को दक्षिण दिल्ली की मेन लाइन से जोड़ा जाएगा।

दक्षिण दिल्ली में पानी पहुंचाने की कवायद में आरके पुरम, वसंत विहार, कटवारिया सराय, बेर सराय, सफदरजंग डेवेलपमेंट एरिया, मुनीरका, जेएनयू, महरौली, आईआईटी, ग्रीन पार्क, सफदरजंग एंक्लेव, सागरपुर और दिल्ली कैंट इलाके में दो दिन पानी की सप्लाई प्रभावित रहेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दक्षिणी दिल्ली, पानी, पानी की सप्लाई, पानी की किल्लत, Water Supply, South Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com