विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2019

युवाओं को भारतीय संस्कृति और दर्शन से रूबरू कराने के लिए शिविर का आयोजन 

पांच दिवसीय शिविर 25-30 दिसम्बर 2019 तक चलेगा और कुल 200 शिविरार्थी भाग ले रहे है. शिविर का उद्देश्य युवाओ का सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास करना है.

युवाओं को भारतीय संस्कृति और दर्शन से रूबरू कराने के लिए शिविर का आयोजन 
पांच दिवसीय शिविर में 200 शिविरार्थी भाग ले रहे हैं.
नई दिल्ली:

युवाओं को भारतीय संस्कृति, संस्कार एवं दर्शन से परिचित करवाने एवं स्वामी विवेकानंद सहित अन्य विभूतियों के विचारों से परिचित करवाने के लिए विवेकानंद केंद्र, कन्याकुमारी के दिल्ली प्रांत के  प्रकल्प "Young India: Know Thyself"  के अंतर्गत दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के महाराजा अग्रसेन कॉलेज में पांच दिवसीय शिविर का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रकल्प के अन्तर्गत विभिन्न प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों से युवाओं को एक निर्धारित चयन प्रक्रिया द्वारा चुना गया, जिसमें दिल्ली विश्वविद्यालय, जेएनयू, अम्बेडकर विश्वविद्यालय, दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय आदि शामिल हैं. 

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विवेकानंद केंद्र के शिष्टमंडल से की मुलाकात

प्रकल्प के संयोजक निखिल यादव ने बताया कि यह पांच दिवसीय शिविर 25-30 दिसम्बर 2019 तक चलेगा और कुल 200 शिविरार्थी भाग ले रहे है. उन्होंने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य युवाओ का सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास करना है. शिविर में खेल, बौद्धिक सत्र, मंथन, महान विभूतियों के जीवन चरित्र परिचय, एवं गीतों आदि के सत्र आयोजित किये जा रहे हैं, जिसके जरिये युवाओं के व्यक्तित्व को निखारा जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com