विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2016

केन्द्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री विजय गोयल की मां का निधन

केन्द्रीय खेल एवं युवा मामलों के मंत्री विजय गोयल की मां का निधन
16 अगस्त को ही गोयल के पिता का भी निधन हो गया था
नई दिल्ली: केन्द्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री विजय गोयल की मां बसंती देवी का सोमवार को निधन हो गया. वह 86 साल की थीं. उनका अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया, जहां वह उम्र से जुड़ी समस्याओं के कारण करीब 15 दिनों से भर्ती थीं. उनके दो बेटे, दो बेटियां और नाती-पोते हैं.

उनका निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार किया गया जहां पार्टी के कई नेता उपस्थित थे. उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने कहा कि यह उनके लिए निजी क्षति है.

इस महीने में गोयल के परिवार में यह दूसरी दुखद घटना है. इससे पहले, दिल्ली विधानसभा के पहले अध्यक्ष उनके पिता चरती लाल गोयल का लंबी बीमारी के बाद गत 16 अगस्त को निधन हो गया था.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केन्द्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री, विजय गोयल, बसंती देवी, एम्स, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, Vijay Goel, Basanti Devi, AIIMS
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com