विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2017

दिल्‍ली : मायापुरी - साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन के बीच सबसे ऊंची मेट्रो लाइन

डीएमआरसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली मेट्रो ने इस काम को पूरा करने की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल की जब एक ट्रेन पहली बार इस बिंदू से होकर गुजरी.

दिल्‍ली : मायापुरी - साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशन के बीच सबसे ऊंची मेट्रो लाइन
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: मेट्रो के जल्द शुरू होने वाले मायापुरी और साउथ कैंपस मेट्रो स्टेशनों के बीच ट्रेन जमीन से 23.6 मीटर ऊपर दौड़ेगी. यह ऊंचाई किसी सात मंजिला इमारत की ऊंचाई के बराबर है. डीएमआरसी के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘दिल्ली मेट्रो ने इस काम को पूरा करने की दिशा में एक बड़ी सफलता हासिल की जब एक ट्रेन पहली बार इस बिंदू से होकर गुजरी.

मेट्रो की आगामी पिंक लाइन के इस खंड पर ट्रेनों के ट्रायल रन की शुरुआत की दिशा में तैयारियों के हिस्से के तौर पर मेट्रो ने यह परीक्षण किया था.’’ मेट्रो का यह खंड धौलाकुआं पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन को क्रॉस करने के अलावा कई फ्लाईओवर के रास्ते से भी गुजरता है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: