विज्ञापन
This Article is From May 01, 2016

दिल्ली : उबर फिर 'सर्ज प्राइसिंग' लेकर आई, सीएम केजरीवाल ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी

दिल्ली : उबर फिर 'सर्ज प्राइसिंग' लेकर आई, सीएम केजरीवाल ने दी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: डीजल से चलने वाली कैब पर प्रतिबंध लगने के बीच ऐप आधारित टैक्सी मुहैया कराने वाली उबर रविवार को फिर दिल्ली में सर्ज प्राइसिंग लेकर आ गई। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऑपरेटरों को 'कड़ी कार्रवाई' की चेतावनी दी।

ऑड-ईवन के दौरान रोक दी थी सर्ज प्राइस
उबर ने ऑड-ईवन योजना के दौरान 'सर्ज प्राइस' (किराये में बढ़ोतरी) की शुरुआत की थी, जिस पर यात्रियों ने आपत्ति जताई थी। उस समय मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जोर देकर कहा था कि मांग से जुड़ी किराया बढ़ोतरी पर स्थायी रूप से प्रतिबंध लगाया जाएगा। कंपनी ने तब इसे रोक दिया था।

ऑड-ईवन के दूसरे चरण के खत्म होने के एक दिन बाद रविवार को इस कैब कंपनी की सेवा लेने वाले शहर के विभिन्न हिस्से के यात्रियों ने देखा कि सर्ज प्राइस की वापसी हो गई है। सर्ज प्राइस के तहत उपलब्ध कैब से ज्यादा मांग होने पर किराये में बढ़ोतरी कर दी जाती है।

डीजल कैबों पर बैन के बाद उबर ने उठाया कदम
संपर्क किए जाने पर उबर के प्रवक्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि सर्ज प्राइस को रोका जाना एक 'अस्थायी' कवायद थी। उबर ने यह कदम ऐसे समय में उठाया है, जब दिल्ली में डीजल से चलने वाली कैबों पर रोक लगाए जाने से तकरीबन 27,000 वाहन प्रभावित हुए हैं।

केजरीवाल ने दी चेतावनी
केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'कुछ टैक्सियों ने सर्ज किराया लेना शुरू किया है। कानून के तहत सर्ज की अनुमति नहीं है। उन्हें चेताया जाता है कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।' दिल्ली सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि शिकायतों पर इन कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी ने कहा, 'हम उनकी कैब जब्त करेंगे।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उबर, सर्ज प्राइसिंग, ओला, कैब कंपनी, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सरकार, Uber, Ola, Surge Pricing, Cab Company, Arvind Kejriwal, Delhi Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com