विज्ञापन
This Article is From Sep 16, 2019

दिल्ली: राष्ट्रपति भवन के पास ड्रोन उड़ाने के आरोप में दो अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार

पुलिस ने गिरफ्तार अमेरिकी नागरिकों की पहचान 65 वर्षीय जेम्स लिन और 30 वर्षीट लीडबेटर लिन के रूप में की है.

दिल्ली: राष्ट्रपति भवन के पास ड्रोन उड़ाने के आरोप में दो अमेरिकी नागरिक गिरफ्तार
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस ने दो अमेरिकी नागरिकों को राष्ट्रपति भवन के पास ड्रोन उड़ाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार अमेरिकी नागरिकों की पहचान 65 वर्षीय जेम्स लिन और 30 वर्षीट लीडबेटर लिन के रूप में की है. जेम्स लीडबेटर के पिता हैं. पुलिस की पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं थी कि दिल्ली में ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित है.

रफ्तार का कहर: दिल्ली में तेज रफ्तार कार ने दो लोगों को कुचला, आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार अमेरिकी नागरिकों ने पुलिस को बताया कि वह एक ऑनलाइन पोर्टल के लिए काम करते हैं और अपने पोर्टल के लिए ही वह एक वीडियो बना रहे थे. पुलिस के अनुसार घटना शनिवार की है. पुलिस की अभी तक की जांच में दोनों गिरफ्तार लोगों के खिलाफ कोई भी संदेहास्पद चीज नहीं मिली है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: