
दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के सामने हवन करता कांग्रेस कार्यकर्ता
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष बनते ही गुजरात में जीत हासिल करें'
सोमवार को राहुल गांधी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने का ऐलान किया गया
16 दिसंबर को औपचारिक रूप से कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालेंगे राहुल
राहुल गांधी एक न एक दिन देश के प्रधानमंत्री जरूर बनेंगे : तेजस्वी यादव
हवन की ये जगह अकबर रोड पर नए बन रहे गुजरात सदन के सामने की है और फूल सिंह बताते हैं कि इसका सांकेतिक संदेश यही है कि राहुल गांधी पार्टी अध्यक्ष बनते ही गुजरात में जीत हासिल करें.
मोदी जी, गुजरात में हम आपको प्यार से, बिना गुस्से के हराने जा रहे हैं : राहुल गांधी
यह पूछे जाने पर कि क्या वह राहुल गांधी के हिंदू चरित्र को या हिंदू व्यक्तित्व को उभारने की कोशिश कर रहे हैं, वह कहते हैं राहुल पूरे देश के हैं, हर धर्म के हैं लेकिन क्योंकि वह खुद हिंदू हैं इसलिए वह हिंदू कर्मकांड के हिसाब से इस मौके पर अपनी खुशी जता रहे हैं.
भाजपा की नकल हम नहीं करेंगे, उनकी गालियों पर हम जवाब नहीं देंगे : राहुल गांधी
इससे पहले राहुल गांधी के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने का ऐलान किया गया. कुल 89 नामांकन में सभी नामांकन राहुल गांधी के नाम का था, कोई दूसरा उम्मीदवार मैदान में था नहीं. नाम वापस लेने की आखिरी समय सीमा 11 तारीख 3:00 बजे बीत गई. इसके बाद कांग्रेस के चुनाव प्राधिकरण ने राहुल के निर्विरोध चुने जाने का ऐलान किया. राहुल गांधी गुजरात चुनाव में व्यस्त हैं इसलिए 16 तारीख को सुबह 11:00 बजे एआईसीसी मुख्यालय आकर वह कांग्रेस चुनाव प्राधिकरण से अपना सर्टिफिकेट हासिल करेंगे और औपचारिक तौर पर तभी कांग्रेस अध्यक्ष की कमान भी संभाल लेंगे. यानी 16 तारीख को कांग्रेस मुख्यालय में एक और जश्न देखने को मिलेगा.
VIDEO: बीजेपी की विकास यात्रा फ्लॉप : राहुल गांधी
इसके अगले ही दिन कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी की तरफ से पार्टी के तमाम नेताओं के लिए एक रात्रि भोज का आयोजन किया गया है जो एक निजी जगह पर होगा, शायद किसी फाइव स्टार होटल में. मकसद राहुल के अध्यक्ष चुने जाने के बाद तमाम नेताओं से मुलाकात का है. हालांकि इसके अगले ही दिन यानी 18 दिसंबर को गुजरात के नतीजे आएंगे और तब यह तय होगा कि जश्न का जो माहौल अध्यक्ष बनने के बाद नजर आया है क्या 18 तारीख को भी जारी रहेगा या फिर कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष को अपने कार्यकर्ताओं के साथ तुरंत ही जुट जाना पड़ेगा 2019 के लिए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं