विज्ञापन
This Article is From Feb 12, 2019

दिल्ली आग हादसा TIMELINE: नींद की आगोश में थे लोग, अचानक आग ने कर दी 17 जिंदगियां खाक, जानें कितने बजे क्या हुआ

Time line of fire in Karol Bagh fire incident: दिल्ली में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. दिल्ली के करोलबाग में एक होटल में आग लगने की घटना में 17 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए.

दिल्ली आग हादसा TIMELINE: नींद की आगोश में थे लोग, अचानक आग ने कर दी 17 जिंदगियां खाक, जानें कितने बजे क्या हुआ
Time line of fire in Karol Bagh fire incident: करोलबाग के होटल में लगी आग
नई दिल्ली:

Time line of fire in Karol Bagh fire incident: दिल्ली में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हुआ. दिल्ली के करोलबाग में एक होटल में आग लगने की घटना में 17 लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया कि दिल्ली सरकार ने करोलबाग आग हादसे की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने करोलबाग के एक होटल में आग लगने की घटना में मरने वाले लोगों के परिजन को पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का एलान किया. पुलिस ने बताया कि आग करोलबाग में गुरुद्वारा रोड स्थित होटल अर्पित पैलेस में लगी. दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना सुबह चार बजकर 35 मिनट पर मिली और तुरंत दमकल विभाग की 24 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं.

दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हादसे में 17 लोग मारे गए हैं. घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) सहित तीन अस्पतालों में भर्ती कराया गया. एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि 13 शव आरएमएल अस्पताल में हैं. मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है. घटना के वीडियो में दो लोग जान बचाने के लिए जलती हुई इमारत की चौथी मंजिल से कूदते नजर आ रहे हैं. चश्मदीदों के मुताबिक ज्यादातर लोगों की मौत दम घुटने से हुई है. गलियारों में लकड़ी के पैनल लगे होने के कारण आग जल्दी फैल गई. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कुछ इस्तेमाल किए अग्निशामक मिले हैं, जिससे प्रतीत होता है कि अंदर फंसे लोगों ने आग बुझाकर वहां से निकलने की कोशिश की होगी. अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. 

दिल्ली-एनसीआर में साल दर साल लगती रही आग और स्वाहा होते रहे शासन-प्रशासन के दावे, ये घटनाएं हैं सबूत

जानें हादसे की पूरी टाइमलाइन:

दिल्ली में दर्दनाक हादसा: करोलबाग के एक होटल में लगी आग में 17 की मौत, सीएम केजरीवाल ने 5 लाख मुआवजे का ऐलान किया

  • 4:35 AM- विकास नाम के आदमी ने फोन कर सूचना दी.
  • 4:37 AM पर पांच फायर की गाड़ी जिसमें hireach वाली व्हीकल भी 4:50 AM पर तीन और फायर की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
  • 5:15AM में आग मीडियम डिक्लेयर्ड, Deputy fire chief officer मौके पर पहुंचें.
  • 5:15AM पर 20 और गाड़ियां भेजी गईं
  • 6:15 AM पर 25 लोगों को बाहर निकाला गया
  • 6:50AM पर 8 घायल निकाले गए
  • 7:10AM पर चीफ फायर ऑफिसर मौके पर
  • 7:20AM आग पर काबू पाया गया. ॉ
  • 8AM बजे कार्रवाई पूरी
  • 11 लोग घायल निकाले गए
  • करीब 10 बजे दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन आये
  • करीब 11 बजे NDRF, CFSL और डॉग स्कॉयर पहुंची
  • 12:10 बजे के करीब अरविंद केजरीवाल आये
  • 12:30 बजे दिल्ली के LG अनिल बैजल मौके पर पहुंचे. 

Top 5 News : दिल्ली के होटल में आग से 15 की मौत का जिम्मेदार कौन?

कुल 35 लोगों को रेस्क्यू किया गया.
मृतकों की संख्या- 17
घायलों की संख्या- 2

पीएम ने दुख जताया 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजधानी के एक होटल में आग लगने की वजह से हुई 17 लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है.  प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, "दिल्ली के करोल बाग में आग की वजह से लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं. मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट करता हूं. घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com