विज्ञापन
This Article is From Jul 16, 2019

दिल्ली में बस ने तीन वाहनों को टक्कर मारी, महिला की मौत, चार जख्मी 

मृतका की पहचान भागो देवी के तौर हुई है. अधिकारी ने बताया कि महिला दूध खरीद कर घर लौट रही थी.

दिल्ली में बस ने तीन वाहनों को टक्कर मारी, महिला की मौत, चार जख्मी 
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:

दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में तेज़ रफ्तार क्लस्टर बस ने सोमवार को दो ऑटो रिक्शा और एक ई-रिक्शा को टक्कर मार दी. घटना में एक महिला की मौत हो गई और चार अन्य लोग जख्मी हो गए हैं.पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब साढ़े आठ बजे उत्तर दिल्ली नगर निगम के जोन दफ्तर के सामने हुआ. बस का चालक गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा था. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बस नंदनगरी इलाके से आनंद पर्वत बस स्टैंड लौट रही थी. चालक जोगिंदर सिंह (48) ने कथित रूप से बस से गाड़ियों को टक्कर मार दी और 65 वर्ष की एक महिला को कुचल दिया. मृतका की पहचान भागो देवी के तौर हुई है. अधिकारी ने बताया कि महिला दूध खरीद कर घर लौट रही थी.

दिल्ली कि सरकारी स्कूल में बच्चे के सिर पर गिरा पंखा, वाइस प्रिंसिपल पर गिरी गाज

उन्होंने बताया कि महिला एवं हादसे में जख्मी हुए चार पुरुषों को राहगीरों ने लेडी हार्डिंग अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया जबकि एक ऑटो रिक्शा चालक तथा उसकी तीन सवारियों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उन्हें सिर, हाथ और पीठ में मामूली चोटें आई हैं. पुलिस ने बताया कि लोगों ने बस चालक को पकड़ लिया था और पुलिस को सौंप दिया था. उसके खिलाफ मामला दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. चालक ने बताया कि बस के ब्रेक फेल हो गए थे जिसके बाद वह गाड़ी पर नियंत्रण खो बैठा था. पुलिस उसके दावे की जांच कर रही है. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com