विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2016

दिल्‍ली : जेएनयू परिसर में लगातार 7 चोरियां करने वाले 3 लोग गिरफ्तार

दिल्‍ली : जेएनयू परिसर में लगातार 7 चोरियां करने वाले 3 लोग गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: दिल्ली का जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय भले ही फिलहाल वहां के छात्र नजीब अहमद की गुमशुदगी को लेकर चर्चा में हो लेकिन पुलिस, जेएनयू परिसर में रहने वाले लोग एक और वजह से परेशान थे और ये वजह थी वहां लगातार हो रही चोरियां.

पुलिस के मुताबिक हाल में जेएनयू परिसर में लगातार घरों में दिन के समय घर के दरवाजों के लॉक तोड़कर चोरियां हो रही थीं. पुलिस को जानकारी मिली की जेएनयू में चोरियां करने वाले कुछ संदिग्ध पूर्वी दिल्ली के मधु विहार इलाके में आ रहे हैं.

इसी सूचना पर पुलिस ने 3 लोगों गौरव, मोहित कुमार और करण यादव को गिरफ्तार किया. पकड़े गये आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्होंने जेएनयू परिसर के अलावा और भी जगहों पर 30 से ज्यादा चोरियां की हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से बड़ी मात्रा में मोबाइल, लैपटॉप, कैमरे, घड़ियां और गहने भी बरामद किये हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली पुलिस, जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, जेएनयू कैंपस, जेएनयू कैंपस में चोरी, Delhi Police, Jawahar Lal Nehru University, JNU Campus, Burglary In JNU Campus
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com