विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2016

सुप्रीम कोर्ट ने चिकनगुनिया मामले का स्वत: संज्ञान लिया, खुद जज इस बीमारी से पीड़ित थे

सुप्रीम कोर्ट ने चिकनगुनिया मामले का स्वत: संज्ञान लिया, खुद जज इस बीमारी से पीड़ित थे
नई दिल्ली: दिल्ली में चिकनगुनिया और डेंगू मामले में सुप्रीम कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है. अदालत ने दिल्ली सरकार को नोटिस जारी कर शुक्रवार 30 सिंतबर तक जवाब मांगा है. इसी दिन सुनवाई भी होगी. कोर्ट ने सलाह के लिए कोलीन गोंथाल्विस को एमिकस क्यूरी (कोर्ट मित्र) नियुक्त किया है. एजी ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि इस मामले में पहले दिल्ली सरकार से जवाब मांगा जाए.

एजी ने कहा कि अगर दिल्ली सरकार सही तरीके से चिकनगुनिया को रोकने में नाकाम रहती है कोर्ट को बताए, फिर ये काम केंद्र सरकार करेगी. खास बात ये है कि सुनवाई करने वाली बेंच में जस्टिस डी वाय चंद्रचूड कुछ दिन पहले चिकनगुनिया से बीमार हो चुके हैं. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में डॉक्टर अनिल मित्तल ने याचिका दाखिल की थी. सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि स्वत: संज्ञान लिया गया है जिसके बाद डॉक्टर ने अपनी याचिका वापस ली.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर उन्हें अवगत करवाया कि दिल्ली हाईकोर्ट ने पिछले साल ही दिल्ली नगर निगम को इन बिमारियों से निपटने के लिए उचित कदम उठाने के आदेश दिए थे. इसके अलावा दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए घोषणा की थी कि डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया पर लगाम कसने के लिए सभी इलाकों में छिड़काव किया जा रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
चिकनगुनिया, डेंगू का इलाज, सुप्रीम कोर्ट, Chikungunya, Dengue, Supreme Court