विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2019

IIT दिल्ली में हॉस्टल की बिल्डिंग से गिरकर छात्रा की मौत, आत्महत्या का अंदेशा

पुलिस को लड़की की मां ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई के कारण तनाव में थी. घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है.

IIT दिल्ली में हॉस्टल की बिल्डिंग से गिरकर छात्रा की मौत, आत्महत्या का अंदेशा
यह घटना शुक्रवार को घटी.
नई दिल्ली:

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली की 18 वर्षीय एक छात्रा की परिसर में अपने हॉस्टल  बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से गिरने के बाद मौत हो गई. इस घटना को लेकर आत्महत्या का संदेह है.  पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी.  उन्होंने बताया कि शुक्रवार को यह घटना घटी. पुलिस ने बताया कि उन्हें 8 नवंबर को शाम के करीब 6 बजे एम्स ट्रॉमा सेंटर से सूचना मिली कि आईआईटी की एक छात्रा को भर्ती कराया गया है और हालत गंभीर होने के कारण बाद में उसने दम तोड़ दिया.

पुलिस को लड़की की मां ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ाई के कारण तनाव में थी. फिलहाल घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट अभी नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

IIT में पढ़ रहे कमजोर छात्रों को बीच में नहीं छोड़नी पड़ेगी पढ़ाई, अब मिलेगा यह विकल्‍प

बता दें शुक्रवार को ही इसी तरह की एक घटना आईआईटी मद्रास में हुई थी. यहां एक छात्रा अपने हॉस्टल के कमरे में मृत पाई गई थी. केरल की रहने मृतक लड़की संस्थान में इंटीग्रेटेड एमए प्रोगाम का हिस्सा थी. पुलिस ने इस मामले में भी आत्महत्या का संदेह जताया था और घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला था. आईआईटी मद्रास ने इस घटना पर शोक जताते हुए  मृतक छात्रा के परिवार, दोस्तों और प्रियजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए एक बयान भी जारी किया था. 

विदेशी छात्रा ने IIT कानपुर के प्रोफेसर पर लगाया अनुचित व्यवहार का आरोप, संस्थान ने हटाया

बीते महीने आईआईटी हैदराबाद के बीटेक के 20 वर्षीय छात्र सिद्धार्थ ने परिसर में स्थित हॉस्टल की तीसरी मंजिल से कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी. आत्महत्या करने से पहले सिद्धार्थ ने अपने कुछ दोस्तों को ई-मेल कर कहा कि उसे उसकी जिंदगी रास नहीं आ रही और उसकी मौत से इस दुनिया पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा.

(अगर आपको या किसी जानने वाले को मदद की जरूरत है तो आप पास के मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट से संपर्क करें)

हेल्पलाइन नंबर :
आसरा : 91-22-27546669 (24 घंटे सेवा)
स्नेहा फाउंडेशन : 91-44-24640050 (24 घंटे सेवा)
वंद्रेवाला फाउंडेशन : 1860-2662-345, 1800-2333-330 (24 घंटे सेवा)
iCall :  022-25521111 (सोमवार से शनिवार, सुबह 8:00 बजे से रात 10:00बजे तक)
कनेक्टिंग एनजीओ : 18002094353 ( दोपहर 12 बजे से 8 बजे तक)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com