
दुर्घटना को अंजाम देने वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर
नोएडा:
होली के दिन एक तेज़ रफ्तार टोयोटा फॉर्च्यूनर ने एक ही परिवार के 6 लोगों को कुचल दिया जिनमें से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। एक महिला समेत तीन और लोग गंभीर चोट के साथ अस्पताल में भर्ती हैं। यह पूरा परिवार नोएडा के साईं बाबा मंदिर से लौट रहा था जब तेज़ रफ्तार में आ रही इस एसयूवी ने इनको चपेट में ले लिया। ड्राइवर भागने की कोशिश कर रहा था लेकिन स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामले की शिकायत दर्ज हो गई और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं