विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2018

दिल्‍ली : गणेश नगर में दुकान में घुसी तेज रफ्तार कार, महिला घायल

चश्मदीदों के मुताबिक हादसे के वक्त कार में तीन युवक मौजूद थे. दुकानदार का आरोप है कि कार चला रहे युवक ने शराब पी रखी थी.

दिल्‍ली : गणेश नगर में दुकान में घुसी तेज रफ्तार कार, महिला घायल
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: दिल्ली के शकरपुर इलाके के गणेश नगर में मौजूद एक प्रोविजन स्टोर में शाम के वक़्त एक न्यू ब्रांड मारुति बेलनो कार तेज रफ्तार में अंदर घुस गई. दुकानदार अंकित के मुताबिक वो शाम के वक्त दुकान में मौजूद था तभी एक तेज रफ्तार कार उसकी दुकान में इतनी तेजी से अंदर आयी कि कुछ समझ ही नहीं आया. पहले उसे लगा धमाका हुआ है, उसकी पूरी दुकान का सामान एक झटके में तहस नहस हो गया और बिखर गया.
 
अंकित इस हादसे में बाल बाल बच गया. लेकिन इस हादसे में दुकान में बगल में खड़ी एक महिला घायल हो गयी. पूरा हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया. चश्मदीदों के मुताबिक हादसे के वक्त कार में तीन युवक मौजूद थे. दुकानदार का आरोप है कि कार चला रहे युवक ने शराब पी रखी थी.

राहत की बात ये रही कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त दुकान में कोई ग्राहक मौजूद नहीं था. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि हादसे के वक्त कार कितनी स्पीड में थी, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

VIDEO: महिला ने बच्‍चे पर चढ़ा दी कार, बाल-बाल बची जान

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com