विज्ञापन
This Article is From Jan 16, 2019

AAP से अब तक कोई गठबंधन नहीं: शीला दीक्षित बोलीं- बीजेपी और 'आप' दोनों ही हमारे लिए चुनौती

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और अजय माकन की जगह लेने वालीं कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) ने बुधवार को कहा कि अभी तक आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है.

AAP से अब तक कोई गठबंधन नहीं: शीला दीक्षित बोलीं- बीजेपी और 'आप' दोनों ही हमारे लिए चुनौती
शीला दीक्षित (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और अजय माकन की जगह लेने वालीं कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष शीला दीक्षित (Sheila Dikshit) ने बुधवार को कहा कि अभी तक आम आदमी पार्टी से गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है. आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों हमारे लिए समान चुनौती हैं. हम चुनौतियों को एक साथ सामना करेंगे. बता दें कि अजय माकन के इस्तीफे के बाद शीला दीक्षित दिल्ली कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष बनी हैं और तीन बार मुख्यमंत्री भी रह चुकी हैं. 

शीला दीक्षित बोलीं- प्रधानमंत्री बनने में सक्षम में हैं राहुल गांधी, अब दिखने लगी परिपक्वता

कांग्रेस की दिल्ली इकाई की अध्यक्ष के रूप मे कार्यभार ग्रहण करने से पहले दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने कहा कि राजनीति चुनौतियों से भरी होती है, और हम उसी के अनुसार रणनीति तैयार करेंगे.  BJP और AAP दोनों ही चुनौती हैं, हम इनका एक साथ मुकाबला करेंगे. AAP के साथ गठबंधन पर फिलहाल कुछ भी नहीं है.

NDTV Exclusive : शीला दीक्षित ने कहा- थोड़ा वक्त दीजिए, फिर देखिएगा कि मेरी उम्र मेरे रास्ते में आती है या नहीं

80 वर्षीय शीला दीक्षित ने आम आदमी पार्टी से किसी तरह के गठबंधन को लेकर अपनी आपत्ति के संकेत दिये और कहा कि दिल्ली विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को लेकर चर्चा काफी खराब थी. उन्होंने कहा कि विधानसभा में जिस तरीके से राजीव गांधी को लेकर उन्होंने बातें कीं, उससे हम काफी आहत हुए और यह कतई सही नहीं था. वहीं, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के साथ अब तक कोई बातचीत नहीं हई है. 

बता दें कि हाल ही में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर इस्तीफा देने वाले अजय माकन से शीला दीक्षित को यह जिम्मेवारी सौंपी गई है. ऐसी अटकलें थीं कि अजय माकन आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन के पक्ष में नहीं थे और कांग्रेस के महागठबंधन की कवायदों की राह में अजय मानक रोड़ा थे. 

पूर्व CM शीला दीक्षित की धमाकेदार वापसी- बनीं कांग्रेस अध्यक्ष, अजय माकन ने ट्वीट कर कही यह बात

बुधवार को शीला दीक्षित ने कहा कि राजनीति चुनौतियों का खेल है. हम इसी के अनुसार अपनी रणनीति बनाएंगे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस हाई कमान ही गठबंधन और महागठबंधन के नफे-नुकसान पर फैसला लेंगे. हाई कमान जो फैसला लेगा हम उसी का पालन करेंगे. 

उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि हम चाहते हैं कि राहुल  गांधी देश के प्रधानमंत्री बने. हालांकि, यह सब समय पर निर्भर करता है. बता दें कि शीला दीक्षित को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर आम आदमी पार्टी ने हमला तेज कर दिया. 

वीडियो- राहुल गांधी PM पद के लिए पूरी तरह तैयार : शीला दीक्षित 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com