विज्ञापन
This Article is From Feb 17, 2016

सीनियर IPS अधिकारी आलोक वर्मा होंगे दिल्‍ली के नए पुलिस कमिश्‍नर

सीनियर IPS अधिकारी आलोक वर्मा होंगे दिल्‍ली के नए पुलिस कमिश्‍नर
नई दिल्‍ली: 1979 बैच के वरिष्‍ठ आईपीस अधिकारी आलोक कुमार वर्मा दिल्‍ली के नए पुलिस कमिश्‍नर होंगे। वे दिल्‍ली पुलिस प्रमुख के रूप में बीएस बस्‍सी की जगह लेंगे।

58 वर्षीय अधिकारी वर्मा फिलहाल तिहाड़ जेल के महानिदेशक हैं और वह 17 महीनों तक राष्ट्रीय राजधानी में शीर्ष पुलिस अधिकारी के पद पर सेवा देंगे। सूत्रों ने बताया कि सरकार ने वर्मा के नाम को दिल्ली पुलिस के अगले आयुक्त के रूप में हरी झंडी दिखा दी है और जल्द ही एक औपचारिक आदेश आने की संभावना है।

आलोक वर्मा के दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर बनने से पहले नीरज कुमार और बीके गुप्‍ता भी तिहाड़ जेल से ही दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर की कुर्सी तक पहुंचे थे। सूत्रों के अनुसार, आलोक वर्मा की क्लीन इमेज और वरिष्‍ठता के क्रम को देखते हुए उन्‍हें इस अहम पद की जिम्‍मेदारी दी जा रही है।

वर्मा ऐसे वक्त में प्रभार संभालेंगे जब दिल्ली पुलिस जेएनयू विवाद से निपटने को लेकर गंभीर आलोचना का सामना कर रही है। पटियाला हाउस कोर्ट परिसर में सोमवार को हुई हिंसा में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने में कथित तौर पर धीमी गति से आगे बढ़ने को लेकर भी बस्सी को आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।

नए पुलिस आयुक्त को अरविंद केजरीवाल सरकार से निपटना होगा, क्‍योंकि साल भर पहले आप के सत्ता में आने के बाद से दिल्ली पुलिस का उससे असहज संबंध रहा है।

दिल्‍ली पुलिस में उनकी अहम तैनाती अपराध शाखा और नई दिल्‍ली रेंज में ज्‍वाइंट कमिश्‍नर और डीसीपी (साउथ डिस्ट्रिक) के रूप में रही है।

उल्‍लेखनीय है कि दिल्‍ली पुलिस के मौजूदा कमिश्‍नर बीएस बस्‍सी 29 फरवरी को रिटायर होने जा रहे हैं। बस्‍सी को केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्‍त का पद दिए जाने की संभावना है। (इनपुट भाषा से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आलोक वर्मा, दिल्‍ली पुलिस कमिश्‍नर, बीएस बस्‍सी, Alok Verma, Delhi Police Commissioner, BS Bassi, Information Commissioner
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com