विज्ञापन
This Article is From Jul 07, 2019

दिल्‍ली में सरकारी कर्मचारी की चाकू से गोदकर हत्‍या, कातिल का अब तक कोई सुराग नहीं

वारदात का पता घरवालों को सुबह करीब 3 बजे चला. घरवालों ने पुलिस को जानकारी दी. आनंद सीएजी यानी कैग में सीनियर ऑडिटर के पद पर तैनात थे.

दिल्‍ली में सरकारी कर्मचारी की चाकू से गोदकर हत्‍या, कातिल का अब तक कोई सुराग नहीं
जब आनंद की हत्‍या हुई तब परिवार के लोग दूसरे कमरे में सो रहे थे
नई दिल्‍ली:

दक्षिणी पूर्वी दिल्ली के जैतपुर इलाके में शुक्रवार देर रात सीएजी यानी कैग विभाग में सीनियर ऑडिटर के पद पर काम करने वाले एक शख्स की उसी के घर में किसी ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. कातिल का अब तक सुराग नहीं लगा है. जैतपुर के ओम नगर इलाके में रहने वाले 43 साल के आनंद कुमार सिंह की शुक्रवार देर रात घर में ही किसी ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. वारदात का पता घरवालों को सुबह करीब 3 बजे चला. घरवालों ने पुलिस को जानकारी दी. आनंद सीएजी यानी कैग में सीनियर ऑडिटर के पद पर तैनात थे.

पुलिस के मुताबिक वारदात के बाद घर का दरवाजा खुला मिला. घर में लूटपाट के कोई सबूत नहीं मिले. शक है कि हत्या के पीछे किसी जानकार का हाथ है. वहीं घरवालों के मुताबिक आनंद देर रात घर लौटे थे. आनंद घर के बाहरी कमरे में सो रहे थे जबकि बाकी घरवाले अंदर दूसरे कमरे में सो रहे थे. घर में कौन आया पता नहीं चला.

भीड़ की ऐसी हिंसा की घटनाएं थम क्यों नहीं रहीं?

आनंद की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. पुलिस घर के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच और आनंद के जानकर लोगों से पुछताछ कर मामले की जांच को आगे बढ़ा रही है.

VIDEO: दिल्‍ली में बुज़ुर्ग दंपति की हत्या

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com