नई दिल्ली:
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को दिल्ली की एक अदालत में कहा कि बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा और एक भाजपा विधायक ने उन पर कथित तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाकर उनकी मानहानि की है. मेट्रोपॉलिटिन मजिस्ट्रेट शेफाली बरनाला टंडन के समक्ष पेश हुये जैन ने मिश्रा और भाजपा विधायक मंजिंदर सिंह सिरसा के खिलाफ अपनी शिकायतों के समर्थन में समनपूर्व साक्ष्य दर्ज कराये.
जैन की गवाही के बाद उनके वकील गौतम धमीजा ने कहा कि वह अपनी शिकायत के समर्थन में किसी और गवाह से पूछताछ नहीं करना चाहते. अदालत ने आपराधिक मानहानि की शिकायत पर दलील सुनने के लिये 23 अगस्त की तारीख तय की है. जैन ने दावा किया कि मिश्रा ने मीडिया में उनके खिलाफ मानहानिपूर्ण बयान दिये.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
जैन की गवाही के बाद उनके वकील गौतम धमीजा ने कहा कि वह अपनी शिकायत के समर्थन में किसी और गवाह से पूछताछ नहीं करना चाहते. अदालत ने आपराधिक मानहानि की शिकायत पर दलील सुनने के लिये 23 अगस्त की तारीख तय की है. जैन ने दावा किया कि मिश्रा ने मीडिया में उनके खिलाफ मानहानिपूर्ण बयान दिये.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं