विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2016

रेप का केस दर्ज होने के बाद केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार गिरफ्तार

रेप का केस दर्ज होने के बाद केजरीवाल सरकार के पूर्व मंत्री संदीप कुमार गिरफ्तार
दिल्‍ली के पूर्व मंत्री संदीप कुमार (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: नाटकीय घटनाक्रमों से भरे दिन में दिल्ली सरकार के बर्खास्त मंत्री संदीप कुमार को शनिवार रात बलात्कार और अन्य आरोपों में गिरफ्तार कर लिया गया. संदीप कुमार ने उस महिला की शिकायत पर पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया, जो कथित तौर पर आपत्तिजनक सीडी में उनके साथ दिखाई पड़ रही है.

डीसीपी (बाहरी दिल्ली) विक्रमजीत सिंह ने कहा, 'संदीप कुमार को बलात्कार और अन्य आरोपों के तहत गिरफ्तार किया गया.' 36 वर्षीय कुमार को रविवार को अदालत में पेश किया जाएगा. कुमार को आप से निलंबित कर दिया गया था. 40 वर्षीय महिला का बयान सीआरपीसी की धारा 164 के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष दर्ज किया गया.

महिला और कुमार का बयान दर्ज करने के बाद संदीप कुमार के खिलाफ बलात्कार, यौन प्रकट करने वाली सामग्री के ट्रांसमिशन और अवैध कृपादृष्टि लेने के आरोपों में मामला दर्ज किया गया.

शिकायत में महिला ने आरोप लगाया है कि तकरीबन 11 महीने पहले कुमार ने उस वक्त उसके साथ बलात्कार किया था जब वह राशन कार्ड हासिल करने में मदद मांगने के लिए बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में कुमार के कार्यालय गई थी.

महिला ने आरोप लगाया कि कुमार ने उसे नशीला पदार्थ मिलाकर पेय पदार्थ पीने के लिए दिया. जब वह अचेत हो गई तो उसे कुमार के कार्यालय के बगल में अपने घर ले जाया गया और उसके साथ बलात्कार किया. महिला ने आरोप लगाया कि कुमार ने उससे कहा था कि वह उसे राशन कार्ड दिला देगा और उसके बच्चों के लिए नौकरी भी सुनिश्चित करेगा.

इससे पहले दिन में आप की राजनैतिक मामलों की समिति ने पहली बार विधायक चुने गए कुमार को पार्टी से निलंबित कर दिया और उसके मामले को अनुशासनात्मक समिति को भेज दिया.

- साथ में भाषा इनपुट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
संदीप कुमार, आम आदमी पार्टी, दिल्‍ली सरकार, अरविंद केजरीवाल, सेक्‍स सीडी, Sandeep Kumar, Aam Aadmi Party, Arvind Kejriwal, Sex CD, Sandeep Kumar Sex Scandal, Delhi Government