विज्ञापन
This Article is From Oct 24, 2018

दिल्ली में कूड़ा नहीं उठाया तो RWA और होटलों पर लगेगा एक लाख तक जुर्माना

अगर आपकी सोसायटी या रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने कूड़े का अलगाव अच्छे से नहीं किया, तो निगम आपसे 10,000 से एक लाख रुपए तक पैसे वसूल करेगी.

दिल्ली में कूड़ा नहीं उठाया तो RWA और होटलों पर लगेगा एक लाख तक जुर्माना
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: हड़ताल के चलते नगर निगम कूड़ा भले एक महीने तक न उठाए, लेकिन अगर आपकी सोसायटी या रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन ने कूड़े का अलगाव अच्छे से नहीं किया, तो निगम आपसे 10,000 से एक लाख रुपए तक पैसे वसूल करेगी. सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट रुल 2016-2017 के मुताबिक, अगर आपकी सोसायटी या मार्केट या RWA को ठोस, गीला या हानिकारक कूड़े को अलग अलग इकट्ठा करके देना पड़ेगा. 

दिल्ली : मेयर ने किया भलस्वा लैंडफिल साइट का निरीक्षण, कहा- कूड़े के पहाड़ की ऊंचाई 62 मीटर पहुंची

अगर इसमें RWA यी सोसायटी ने लापरवाही बरती तो नगर निगम 10000 रुपए जुर्माना वसूलेगा यही नहीं होटल वालों पर 50000, रेस्टोरेंट वालों से 20000 रुपए वसूला जाएगा. अगर किसी रिसाइकिल करने वाले उत्पादों को बेचते या उनका प्रचार करते देखा गया तो 100000 रुपए तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है. नगर निगम का ये फरमान देखकर दिल्ली के RWA फेडरेशन में खासी नाराजगी है. 

VIDEO: दिल्ली के एलजी खुद को सुपरमैन समझते हैं, लेकिन कर कुछ नहीं रहे : SC
नगर निगम इसी के चलते बड़े गुपचुप तरीके से इस नियम को लागू करना चाह रहा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com