विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2017

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रईसजादे का हंगामा, नशे में इंस्पेक्टर को भी पीटा

दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में रईसजादे का हंगामा, नशे में इंस्पेक्टर को भी पीटा
दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक रईसजादे ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया.
नई दिल्ली: दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में एक रईसजादे ने शराब के नशे में जमकर हंगामा किया. हंगामा इस कदर बढ़ा कि इस रईसजादे ने मौके पर आए दिल्ली पुलिस के एक सब इंस्पेक्टर की पिटाई कर दी. पुलिस के मुताबिक शनिवार निशिद गुप्ता नाम का एक शख्स कनॉटप्लेस इलाके के एक फाइव स्टार होटल में गया और वहां बार बंद हो जाने के बाद भी शराब की मांग करने लगा.

शराब नहीं मिलने पर उसने होटल के स्टाफ से मारपीट की. यहां तक कि गुस्से में अपने ही ड्राइवर को पीट दिया. इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और घायल ड्राइवर और निशिद गुप्ता को लेकर अस्पताल पहुंची, जहां उस शख्स ने जमकर हंगामा मचाया और इस दौरान उसने सब इंस्पेक्टर कुलदीप यादव की पिटाई भी कर दी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली, Delhi, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, Ram Manohar Lohia Hospital, हंगामा, Hungama
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com