विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2016

केजरीवाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार को डीएसएसएसबी चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार

केजरीवाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार को डीएसएसएसबी चेयरमैन का अतिरिक्त प्रभार
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के प्रिंसिपल सेक्रेटरी राजेंद्र कुमार को दिल्ली सबऑर्डिनेट सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड के चेयरमैन का अतिरिक्त कामकाज सौंपा गया है।

इससे पहले राजेंद्र कुमार के पास प्रिंसिपल सेक्रेटरी सर्विसेज का भी अतिरिक्त कामकाज है। डीएसएसएसबी में हाल के दिनों में भ्रष्टाचार की कई खबरें आई थी। इसे भंग करने की मांग भी उठी थी। लेकिन इन सब विवादों के बीच राजेंद्र कुमार को इसके चेयरमैन की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इस साल मार्च में दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप राज्यपाल नजीब जंग से मुलाकात कर कथित रूप से घोटालाग्रस्त डीएसएसएसबी को भंग करने की मांग की थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
राजेंद्र कुमार, अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सरकार, Rajendra Kumar, Arvind Kejriwal, Delhi Government
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com