विज्ञापन
This Article is From Sep 24, 2018

गर्भवती पत्नी ने ‘किस’ करने के दौरान काट दी पति की जीभ

दिल्ली में एक गर्भवती पत्नी ने किस (चुंबन) करने के दौरान जानबूझकर अपने पति की जबान काट दी.  इस वजह से 22 वर्षीय व्यक्ति अपनी लगभग आधी जीभ खो बैठा.

गर्भवती पत्नी ने ‘किस’ करने के दौरान काट दी पति की जीभ
फाइल फोटो
नई दिल्ली: दिल्ली में एक गर्भवती पत्नी ने किस (चुंबन) करने के दौरान जानबूझकर अपने पति की जबान काट दी.  इस वजह से 22 वर्षीय व्यक्ति अपनी लगभग आधी जीभ खो बैठा. पुलिस ने रविवार को बताया कि घटना शनिवार रात को बाहरी दिल्ली के रनहोला इलाके की है. स्थानीय लोगों ने कहा कि महिला को लगता था कि उसका पति अच्छा नहीं दिखता है.  इसलिए वह खुश नहीं थी. पुलिस ने कहा कि उनकी अक्सर लड़ाई होती थी.  उन्होंने कहा कि पति का 22 वर्षीय गर्भवती पत्नी से झगड़ा हुआ था लेकिन बाद में दोनों में मिलाप हो गया. मगर जब उन्होंने किस किया तो महिला ने उसकी तकरीबन आधी जीभ काट दी.     

दिल्ली: लड़की ने शादी से किया मना, तो शख्स ने मां-बेटी पर धारदार हथियार से कर दिया अटैक

पुलिस को पीड़ित के पिता ने सूचित किया. व्यक्ति का सफदरजंग अस्पताल में ऑपरेशन किया गया है, लेकिन डॉक्टरों के मुताबिक, यह कहना मुश्किल है कि क्या वह दोबारा बोल पाएगा या नहीं. पुलिस ने बताया कि महिला को भारतीय दंड संहिता की धारा 326 (जानबूझकर किसी गंभीर हथियार या माध्यम से गंभीर चोट पहुंचना) के तहत गिरफ्तार किया गया है. इस धारा के तहत उम्र कैद तक की सजा हो सकती है. उन्होंने कहा कि महिला आठ महीने की गर्भवती है और उसे हिरासत में ले लिया गया है. दंपति की 20 नवंबर 2016 को शादी हुई थी. 


बिहार के मुजफ्फरपुर में पूर्व मेयर की गोली मारकर हत्या

वहीं एक अन्‍य मामले में दिल्ली में शाहदरा के कृष्ण नगर में शादी का प्रस्ताव ठुकराने से नाराज 24 वर्षीय युवक ने युवती और उसकी मां पर कथित रूप से हमला कर दिया. पुलिस ने रविवार को बताया कि आरोपी लड़की पर शादी करने का दबाव बना रहा था, लेकिन लड़की की मां शादी के खिलाफ है क्योंकि वह बेरोजगार है. 

कांग्रेस नेता का ऐलान, एमएलए राम कदम की जीभ काटने वाले को देंगे पांच लाख रुपये

पुलिस ने कहा कि आरोपी लड़की पर नजर रख रहा था. उन्होंने कहा कि जब मां-बेटी अपने घर से बाहर आईं तो उसने गली में उन्हें रोका और धारदार हथियार से उनपर हमला कर दिया. अधिकारी ने बताया कि उन्हें इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. उन्होंने बताया कि इस बाबत मामला दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.  (इनपुट भाषा से)

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com