विज्ञापन
This Article is From Oct 20, 2016

पश्चिमी दिल्ली में मोमोज खाने के बाद 12 से ज्यादा लोग बीमार

पश्चिमी दिल्ली में मोमोज खाने के बाद 12 से ज्यादा लोग बीमार
प्रतीकात्‍मक फोटो
नई दिल्‍ली: पश्चिमी दिल्ली के पश्चिम विहार क्षेत्र की एक प्रसिद्ध दुकान से मोमोज खाने के बाद 12 से ज्यादा लोग बीमार पड़ गए हैं. इस घटना के बाद दुकान के मालिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पीड़ित पिछले सप्ताह के अंत में मोमोज खाने के बाद बीमार पड़ गए. उनमें से कुछ का इलाज दिल्ली और कुछ का इलाज मुंबई में हो रहा है क्योंकि वे लोग घटना के बाद मुंबई चले गए थे. आज एक दर्जन से ज्यादा लोग भोजन विषाक्तता की शिकायत के साथ श्री बालाजी एक्शन मेडिकल संस्थान पहुंचे, उनमें से किसी एक ने पीसीआर को फोन कर दिया.

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि उसने भोजन विषाक्तता की शिकायत वाले कम से कम 11 लोगों की पहचान कर ली है, जो मोमोज खाने के बाद बीमार हुए थे.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पश्चिम विहार, दुकान, मोमोज, बीमार, पश्चिमी दिल्‍ली, Paschim Vihar, Shop, Momos, Ill, West Delhi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com