विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2016

मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के एक और स्कूल को फीस घटाने के आदेश दिए

मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के एक और स्कूल को फीस घटाने के आदेश दिए
मनीष सिसोदिया (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली सरकार ने दिल्ली के एक और बड़े और नामी स्कूल जीडी सलवान पब्लिक स्कूल को बढ़ी हुई फीस वापस लेने के आदेश दिए हैं। सरकार की दलील है कि सरकारी जमीन पर बने स्कूल बिना सरकार से मंजूरी फीस नहीं बढ़ा सकते इसलिए ये आदेश दिए गए हैं।

मनीष सिसोदिया का ट्वीट
दिल्ली के डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, "250 अभिभावक मुझसे मिले और स्कूल की मनमानी फीस बढ़ोतरी की शिकायत की। जीडी सलवान स्कूल, राजेंदर नगर को मनमानी फीस बढ़ोतरी वापस लेने के निर्देश दिए हैं।"

फीस में बढ़ोतरी के निर्देश वापस लेने का आदेश
इससे पहले दिल्ली सरकार ने डीपीएस मथुरा रोड, डीपीएस रोहिणी और कालका पब्लिक स्कूल को फीस बढ़ोतरी वापस लेने के निर्देश दिए थे जिसको बाद में स्कूल ने मान लिया था। दिल्ली सरकार का कहना कि दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश के मुताबिक, दिल्ली में करीब 500 स्कूल सरकारी जमीन पर बने हैं इसलिए इनको फीस बढ़ाने के लिए सरकार से मंजूरी लेनी होगी और सरकार ने अब तक किसी भी स्कूल को मंजूरी नहीं दी इसलिये ऐसे फीस बढ़ोतरी गैर-कानूनी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली सरकार, मनीष सिसोदिया, प्राइवेट स्कूल, फीस बढ़ोतरी, Delhi Government, Private School, Manish Sisodia, Fee Hike