विज्ञापन
This Article is From Jan 27, 2017

वीडियो : ससुराल वालों से लड़ाई के बीच महिला ने अपने 2 साल के मासूम को सीढ़ियों से फेंका

कैमरे में महिला को अपने बच्चे को फेंकता हुआ देखा जा रहा है

नई दिल्ली: एक महिला अपने ससुराल वालों के साथ इस कदर भिड़ गई कि गुस्से में आकर उसने अपने दो साल के मासूम बच्चे को उठाकर सीढ़ियों से फेंक दिया. मामला साउथ ईस्ट दिल्ली का है जहां इस घर में लगे CCTV कैमरा पर देखा गया कि किस तरह 26 साल की सोनू गुप्ता की अपने ससुराल वालों से गरमागरम बहस चल रही थी जिसके बाद उसने पास में सोए अपने बच्चे को उठाया और दरवाज़ा खोलकर उसे सीढ़ियों से फेंक दिया. सोनू के खिलाफ उसके पति नितिन गुप्ता ने अपने बच्चे की हत्या करने की कोशिश का मामला दर्ज करवाया है. सोनू को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है.

बच्चे का नाम आशू है और उसके सिर और चेहरे पर गहरी चोटें आई हैं. पुलिस ने बताया है कि एम्स अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. सोनू गुप्ता के किए इस अपराध को दो कैमरा में रिकॉर्ड किया गया है जो गुप्ता परिवार ने अपने घर में इसलिए लगवाए थे ताकि वह सोनू के कथित गुस्सैल रवैये को दर्ज कर सकें. यह घटना पिछले शनिवार को हुई थी लेकिन परिवार ने अपनी बहू के खिलाफ शिकायत मंगलवार को दर्ज करवाई.

वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनू ज़ोर ज़ोर से चिल्ला रही है और बहुत ही ज्यादा गुस्से में है. थोड़ी देर बाद वह अपने पास में सोए हुए बच्चे को बिस्तर से उठाती है और दरवाज़े की तरफ बढ़ती है. चिल्लाते हुए वह अपने बच्चे को सीढ़ियों पर फेंक देती है. उसके ससुराल वाले बच्चे की तरफ भागते हैं.

नितिन गुप्ता कि कॉस्मेटिक की दुकान है और पांच साल पहले उसकी शादी सोनू से हुई थी. नितिन और उसके घरवालों ने आरोप लगाया है कि सोनू कभी भी आगबबुला हो जाती है और गुस्से में कुछ भी कर देती है. पुलिस के पास मंगलवार को नितिन गुप्ता का फोन आया जिसने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने दूसरे माले से उसके बच्चे को फेंक दिया है.

सोनू गुप्ता की सास ने बताया 'हम बात कर रहे थे और अचानक वो प्रोपर्टी पर लड़ने लगी. वो चिल्ला रही थी और उसने अपने बच्चे को खींचा और कहा कि वह उसे मार डालेगी और हम सबको मामले में घसीट लेगी. उसने बच्चे को दूसरे माले से पहले माले पर फेंक दिया.' उन्होंने यह भी कहा कि सोनू ने उन पर भी हमला किया है और उन्होंने सीसीटीवी इसलिए ही लगवाया था ताकि उसकी मनमानी के सबूत इकट्ठा किए जा सके. पुलिस इन सभी आरोपों की पुष्टि करेगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्ली में अपराध, ससुराल पक्ष, बच्चे को फेंका, दिल्ली पुलिस, Delhi Crime, In Laws, Child Thrown Away, Delhi Police