दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने रेस्त्रां के बाहर नॉन वेज फूड के 'प्रदर्शन' पर बैन लगाया- प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:
मांसाहार के शौकीन लोगों को लुभाने के लिए दक्षिण दिल्ली के भोजनालयों के बाहर मांसाहारी व्यंजनों के प्रदर्शन पर शीघ्र ही रोक लग सकती है क्योंकि दक्षिन दिल्ली नगर निगम ने इन खाद्य पदार्थों के खुले पर प्रदर्शन पर रोक का प्रस्ताव पेश किया है. सदन की नेता शिखा राय ने बताया कि यह प्रस्ताव भाजपा शासित दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में पेश किया है जिसे मंजूर किया जा चुका है.
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में डेंगू और चिकुनगुनिया के सर्वाधिक मामले : रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि साफ-सफाई और मीट देखने से लोगों की संवेदना पर पड़ने वाले असर को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह कच्चे और पकाए गए दोनों ही तरह के मीट के मामले में लागू होता है.
कांग्रेस ने इस कदम की तीखी आलोचना की जबकि ‘आप’ ने नपी-तुली प्रतिक्रिया जाहिर की है. कांग्रेस के पार्षद और एसडीएमसी के सदन में अपनी पार्टी के नेता अभिषेक दत्त ने इस कदम को लोगों की निजी जिंदगी में दखल करार दिया.
VIDEO- दिल्ली के तीनों नगर निगमों में मेयर पद पर महिलाएं
दूसरी ओर, ग्रेटर कैलाश के विधायक और ‘आप’ के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रस्ताव पर चर्चा करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘आप के पार्षद इस मामले पर अपनी राय रखेंगे.’’
इनपुट : भाषा
दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में डेंगू और चिकुनगुनिया के सर्वाधिक मामले : रिपोर्ट
उन्होंने कहा कि साफ-सफाई और मीट देखने से लोगों की संवेदना पर पड़ने वाले असर को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि यह कच्चे और पकाए गए दोनों ही तरह के मीट के मामले में लागू होता है.
कांग्रेस ने इस कदम की तीखी आलोचना की जबकि ‘आप’ ने नपी-तुली प्रतिक्रिया जाहिर की है. कांग्रेस के पार्षद और एसडीएमसी के सदन में अपनी पार्टी के नेता अभिषेक दत्त ने इस कदम को लोगों की निजी जिंदगी में दखल करार दिया.
VIDEO- दिल्ली के तीनों नगर निगमों में मेयर पद पर महिलाएं
दूसरी ओर, ग्रेटर कैलाश के विधायक और ‘आप’ के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि प्रस्ताव पर चर्चा करनी चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘आप के पार्षद इस मामले पर अपनी राय रखेंगे.’’
इनपुट : भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं