विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2016

इस साल दिल्ली में नहीं खुलेगी शराब की कोई सरकारी दुकान : केजरीवाल

इस साल दिल्ली में नहीं खुलेगी शराब की कोई सरकारी दुकान : केजरीवाल
प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल
नई दिल्‍ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को घोषणा की कि दिल्ली में इस साल शराब की कोई नई दुकान नहीं खुलेगी और यदि उत्पात की कोई शिकायत होगी तो मोहल्ला सभा अपने आसपास की शराब की दुकानें बंद करने के लिए अधिकारसंपन्न होगी.

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि किसी भी दुकान को बंद करने का निर्णय लेने की प्रक्रिया मोहल्ला सभा के दस फीसदी मतदाताओं द्वारा इस संबंध में लिखित शिकायत देने के साथ शुरू होगी.

केजरीवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘कई लोगों को अपने इलाके में शराब की दुकानों से समस्या होती है क्योंकि लोग खुलेआम शराब पीते हैं और उत्पात मचाते हैं. महिलाएं बाहर निकलने में असुरक्षित महसूस करती हैं क्योंकि वे ऐसे मामलों में असुरक्षा महसूस करती हैं. अतएव हमने दो निर्णय लिए हैं.’’ यह फैसला शहर में शराब की दुकानें बढ़ने के खिलाफ योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण की अगुवाई वाली स्वराज अभियान द्वारा चलाए गए अभियान के बीच आया है. स्वराज अभियान ने दावा किया कि पिछली फरवरी से अबतक शहर में शराब की 58 दुकानें खुलीं.

सिसोदिया ने कहा कि लिखित शिकायत आने के बाद मोहल्ला सभा की बैठक बुलायी जाएगी जिसमें जरूरी न्यूनतम उपस्थिति उस इलाके के कुल मतदाताओं का 15 फीसदी होगा और उसमें कम से कम 33 फीसदी महिलाएं होंगी.

उन्होंने कहा, ‘‘यदि बैठक में मौजूद दो-तिहाई सदस्य किसी दुकान को बंद करने का निर्णय करते है तो यह दुकान स्थानांतरित करना होगा. लेकिन इसमें भी जहां इसे स्थानांतरित किया जाना है, वहां के सदस्यों को ऐसे किसी कदम को मंजूरी देना होगा.’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली सरकार, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, शराब की दुकान, मोहल्‍ला सभा, Delhi Governement, Arvind Kejriwal, Manish Sisodia, Government Liquor Shop, Mohalla Sabha
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com