प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:
राजधानी में 14 चिकनगुनिया पॉजिटिव मरीजों की मौत के बाद वायरस पर प्रारंभिक शोध बताती है कि ये कोई नायाब वायरस नहीं. यानी चिकनगुनिया का कोई नया वायरस पैर नहीं पसार रहा.
एम्स के वायरोलॉजी विभाग के इंचार्ज डॉ. ललित दर ने साफ किया कि फिलहाल ऐसा दिख नहीं रहा कि कोई नया वायरस हो. ये वही वायरस है जो 2006-07 में या फिर 1960-80 में चिकनगुनिया का देखा गया था.
अचानक हुई कई चिकनगुनिया पॉजिटिव मरीजों की मौत के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एहतियातन चिकनगुनिया के वायरस के कैटेगराइजेशन पर शोध की जिम्मेदारी एम्स और नेशनल सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल को दी थी. पुराना शोध बताता है कि चिकनगुनिया में मृत्यु दर 0.1% की है वो भी तब जब मरीज को कई और बीमारी हो.
एक बार अगर किसी को चिकनगुनिया हो गया तो दोबारा वो खतरे से बाहर है. हालांकि वायरस को लेकर अंतिम रूप से शोध के नतीजे अगले हफ्ते तक आएंगे, लेकिन संकेत साफ है कि डरने जैसी कोई खास बात नहीं.
एम्स के वायरोलॉजी विभाग के इंचार्ज डॉ. ललित दर ने साफ किया कि फिलहाल ऐसा दिख नहीं रहा कि कोई नया वायरस हो. ये वही वायरस है जो 2006-07 में या फिर 1960-80 में चिकनगुनिया का देखा गया था.
अचानक हुई कई चिकनगुनिया पॉजिटिव मरीजों की मौत के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने एहतियातन चिकनगुनिया के वायरस के कैटेगराइजेशन पर शोध की जिम्मेदारी एम्स और नेशनल सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल को दी थी. पुराना शोध बताता है कि चिकनगुनिया में मृत्यु दर 0.1% की है वो भी तब जब मरीज को कई और बीमारी हो.
एक बार अगर किसी को चिकनगुनिया हो गया तो दोबारा वो खतरे से बाहर है. हालांकि वायरस को लेकर अंतिम रूप से शोध के नतीजे अगले हफ्ते तक आएंगे, लेकिन संकेत साफ है कि डरने जैसी कोई खास बात नहीं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चिकनगुनिया, वायरस, चिकनगुनिया का इलाज, चिकनगुनिया का नया वायरस, Chikunguniya, Virus, New Virus Of Chikunguniya