विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2015

दिल्ली के रोहिणी में नेपाली नागरिक की गोली मारकर हत्या

दिल्ली के रोहिणी में नेपाली नागरिक की गोली मारकर हत्या
नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के रोहिणी इलाके के सेक्टर तीन में 43 वर्षीय एक नेपाली नागिरक की कुछ अज्ञात लोगों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक का नाम सिंह बहादुर है। नेपाल का रहने वाला बहादुर यहां एक निजी कंपनी में सुरक्षा गार्ड का काम करता था। रविवार रात घटना के समय वह ड्यूटी पर था।

पुलिस उपायुक्त (बाहरी) विक्रमजीत सिंह ने बताया, 'हत्या का मामला दर्ज कर इसकी जांच की जा रही है। पहली नजर में यह आपसी दुश्मनी का मामला लगता है।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रोहिणी, नेपाल, हत्या, दिल्ली, Nepalese National, Rohini, Delhi, Nepal, Murder
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com