विज्ञापन
This Article is From Jul 02, 2016

दस दिन दिल्ली पुलिस की हिरासत में रहेगा यूपी का मोस्ट वांटेड मुनीर

दस दिन दिल्ली पुलिस की हिरासत में रहेगा यूपी का मोस्ट वांटेड मुनीर
नई दिल्ली: एनआईए अफसर तंज़ील अहमद की हत्या का मुख्य आरोपी अब 10 दिन दिल्ली पुलिस की हिरासत में रहेगा। शनिवार को ग्रेटर नॉएडा कोर्ट ने दिल्ली पुलिस की अर्ज़ी पर उसे 10 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर दिल्ली के हवाले कर दिया।

2014 में की थी गार्ड की हत्या
दरअसल 29 नवम्बर 2014 को दिल्ली के कमला नगर इलाके में सिटी बैंक से डेढ़ करोड़ की लूट हुई थी और एटीएम के गार्ड सतिंदर सिंह को गोली मार दी गई थी जिससे उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस को करीब डेढ़ साल बाद सुराग मिला कि इस लूट को मुनीर और उसके साथी आशुतोष ने अंजाम दिया है।

दहशत फैलाने के लिए चलाई थी गोली
कुछ दिन पहले पुलिस अलीगढ़ जेल में हत्या के आरोप में बंद आशुतोष को वारंट पर दिल्ली ले आई। पुलिस ने जब आशुतोष से लूट के मामले में पूछताछ की तो पुलिस का शक सही निकला। आशुतोष ने पूछताछ में बताया कि वारदात के वक्त बाइक मुनीर ही चला रहा था और दहशत फैलाने के लिए गार्ड पर गोली उसी ने चलाई थी।

लूट के पैसों से खरीदी संपत्ति
पुलिस अब मुनीर से पूछताछ कर यह पता लगाएगी कि मुनीर ने डेढ़ करोड़ रुपये का क्या किया। हालांकि एसटीएफ की पूछताछ में मुनीर ने बताया कि दिल्ली के लूट के पैसे से उसने बिजनौर में किसी और के नाम से सम्पत्ति खरीदी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com