विज्ञापन
This Article is From Sep 22, 2016

'आप' कार्यकर्ताओं के मकानों में चल रहे हैं मोहल्ला क्लिनिक

'आप' कार्यकर्ताओं के मकानों में चल रहे हैं मोहल्ला क्लिनिक
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: दिल्‍ली के विकास नगर की सुनसान गलियों में दो कमरे के एक मकान में निगम पार्षद अशोक सैनी और विधायक महेंद्र यादव के होर्डिंग्स के बीच मोहल्ला क्लिनिक का बोर्ड लगा है. विकास नगर के जिस मकान पर ये मोहल्ला क्लिनिक चल रहा है वो आम आदमी पार्टी के पार्षद अशोक सैनी का है. इसका किराया 18 हजार रुपये है.

खुद पार्षद भी मानते हैं कि टीम ने इस इलाके का दौरा किया था लेकिन उनको यही मकान पसंद आया. लेकिन कांग्रेस ने चीफ विजीलेंस कमीशन को दी गई शिकायत में कहा है कि इसी तरह पश्चिम विहार में आप पार्टी के ट्रेड विंग के संजय अग्रवाल, आप यूथ विंग प्रेसीडेंट निखिल यादव और आप पार्टी के नजफगढ़ के पूर्वांचल सेल के उमेश शर्मा की जगहों पर मोहल्ला क्लिनिक चल रहे हैं. जिन्हें बाजार के भाव से ज्यादा किराया दिया जा रहा है.

कांग्रेस के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन कहते हैं कि सीवीसी की गाइड लाइन के मुताबिक सरकार कोई भी जगह का चुनाव करती है तो उसका भाव भी तय करती है, इश्तहार देती है, लेकिन मोहल्ला क्लिनिक बनाने में इन नियमों का पालन नहीं किया गया है. मोहल्ला क्लिनिक आम आदमी पार्टी की सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट है.

सरकार का दावा है कि अब तक आठ लाख से ज्यादा लोग यहां इलाज करवा चुके हैं. लेकिन मोहल्ला क्लिनिक विवादों में भी खूब रहा है. पहले इस प्रोजक्ट की ईंचार्ज स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन की बेटी थी. इस पर सवाल उठने के बाद उन्होंने अपना पद छोड़ दिया था. अब हालिया विवाद मोहल्ला क्लिनिक के कार्यकर्ताओं के घर में चलने पर है. हालांकि जानकार ये भी कहते हैं कि मोहल्ला क्लिनिक में बैठने वाले डॉक्टर्स के नाम और उनकी डिग्री का उल्लेख नहीं करना भी नियमों का उल्लंघन है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मोहल्‍ला क्लिनिक, आप कार्यकर्ता, अशोक सैनी, महेंद्र यादव, अजय माकन, Mohalla Clinic, AAP Workers, Ashok Saini, Mahendra Yadav, Ajay Maken