
दिशा रवि मामले में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''भाजपा की केंद्र सरकार ने एक युवा एक्टिविस्ट को गिरफ्तार किया है जो निंदनीय है. इतनी बड़ी विशाल 56 इंच की छाती वाली सरकार 21 साल की लड़की से डरती है. आज नाराज़ फूफी समझकर देश के युवा को जेल में बंद किया जा रहा है.''
केंद्र सरकार पर निशाना साधने हुए राघव चड्ढा ने कहा, ''मोदी सरकार देश के युवा से घबराई हुई है. मोदी सरकार भारत के युवा से ज्यादा एलर्जिक है. देश मे अघोषित आपातकाल लगा दिया गया है.'' उन्होंने कहा, ''आम आदमी पार्टी देश के युवाओं से एकजुट होने की अपील करती है कि भाजपा के लोकतंत्र को समाप्त करने के खिलाफ आवाज़ बुलंद करें. भाजपा सरकार ने दिशा रवि को गिरफ्तार कर बता दिया है कि सरकार कितनी डरी हुई है.''
उन्होंने आगे कहा, ''दिशा रवि 3 काले कानून का विरोध करने पर गिरफ्तार कर लिया गया. ऐसे में आम आदमी पार्टी केंद्र सरकार से अपील करती है कि तुरंत प्रभाव से दिशा रवि को रिहा किया जाए. दिल्ली पुलिस बताएं कि वो कौन-सी 2 लाइन हैं, जिनके हवाले से दिशा रवि को गिरफ्तार किया गया. दिल्ली पुलिस गिरफ्तारी की वजह को सार्वजनिक करे.''
राघव चड्ढा ने कहा, ''सरकार से मतभेद रखना देश से मतभेद रखना नहीं होता है. देश के प्रधानमंत्री से अपील करता हूं कि दिशा रवि को गिरफ्तार करने के पीछे जिन 2 लाइन को वजह बताया गया है उसे सार्वजनिक किया जाए.''
टूलकिट खालिस्तानी लिंक के सवाल पर AAP राघव चड्ढा ने कहा, "...किसानों को बदनाम करने के लिए शुरुआत से कोशिश की जा रही है. BJP के खिलाफ आवाज़ दर्ज करने वालों को आतंकवादी घोषित कर दिया जाता है." वहीं, निकिता जैकब के सवाल पर राघव चड्ढा ने कहा, ''निकिता जैकब को मैं नही जानता हूं और ना वो आम आदमी पार्टी से जुड़ी हुईं हैं. पहली बार आपसे ये नाम सुन रहा हूं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं