हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)
फरीदाबाद:
दिल्ली में द्वारका के सेक्टर 22 से गुड़गांव के इफ्को चौक तक मेट्रो चलाने की योजना तैयार की गई है. इस योजना का प्रस्ताव मंजूरी के लिए भी भेजा जा चुका है. यह जानकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को फरीदाबाद में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान दी.
मुख्यमंत्री कॉलेज ऑफ ट्रैफिक मैनेजमेंट में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. गुडगांव की सड़कों पर जलभराव के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास परियोजनाओं की योजना में कमी के चलते पानी के प्राकृतिक प्रवाह में अवरोध आने से हीरो होंडा चौक पर जलभराव की समस्या पैदा हुई.
उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए खांडसा गांव के साथ संबंधित एंजेंसी की बात चल रही है जिसके चलते बादशाहपुर ड्रेन के ओवर फ्लो होने की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा.
मुख्यमंत्री कॉलेज ऑफ ट्रैफिक मैनेजमेंट में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. गुडगांव की सड़कों पर जलभराव के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास परियोजनाओं की योजना में कमी के चलते पानी के प्राकृतिक प्रवाह में अवरोध आने से हीरो होंडा चौक पर जलभराव की समस्या पैदा हुई.
उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए खांडसा गांव के साथ संबंधित एंजेंसी की बात चल रही है जिसके चलते बादशाहपुर ड्रेन के ओवर फ्लो होने की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं