विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2016

द्वारका के सेक्टर 22 से इफ्को चौक तक चलेगी मेट्रो : खट्टर

द्वारका के सेक्टर 22 से इफ्को चौक तक चलेगी मेट्रो : खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
योजना का प्रस्ताव मंजूरी के लिए भी भेजा
जलभराव की समस्या के समाधान का दिया आश्वासन
बादशाहपुर ड्रेन के ओवर फ्लो का होगा स्थायी समाधान
फरीदाबाद: दिल्ली में द्वारका के सेक्टर 22 से गुड़गांव के इफ्को चौक तक मेट्रो चलाने की योजना तैयार की गई है. इस योजना का प्रस्ताव मंजूरी के लिए भी भेजा जा चुका है. यह जानकारी हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रविवार को फरीदाबाद में संवाददाताओं से बातचीत के दौरान दी.

मुख्यमंत्री कॉलेज ऑफ ट्रैफिक मैनेजमेंट में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. गुडगांव की सड़कों पर जलभराव के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास परियोजनाओं की योजना में कमी के चलते पानी के प्राकृतिक प्रवाह में अवरोध आने से हीरो होंडा चौक पर जलभराव की समस्या पैदा हुई.

उन्होंने कहा कि इस समस्या के समाधान के लिए खांडसा गांव के साथ संबंधित एंजेंसी की बात चल रही है जिसके चलते बादशाहपुर ड्रेन के ओवर फ्लो होने की समस्या का स्थायी समाधान हो सकेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, द्वारका से इफ्को चौक मेट्रो लाइन, द्वारका सेक्टर 22, Haryana CM Manohar Lal Khattar, CM Manohar Lal Khattar, Dwarka To IFFCO Chowk Metro Line, Manohar Lal Khattar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com