विज्ञापन
This Article is From May 12, 2017

मनोज तिवारी ने ईवीएम और फर्जी बिलों के भुगतान को लेकर AAP पर साधा निशाना

मनोज तिवारी ने कहा कि जो लोग चुनाव आयोग के सामने EVM हैक नहीं कर पाएंगे ऐसे लोगों को देश की संवैधानिक लोकतांत्रिक व्यवस्था को कलंकित करने और चुनाव आयोग की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए तुरंत जेल भेज देना चाहिये.

मनोज तिवारी ने ईवीएम और फर्जी बिलों के भुगतान को लेकर AAP पर साधा निशाना
दिल्‍ली बीजेपी अध्‍यक्ष मनोज तिवारी (फाइल फोटो)
नई दिल्‍ली: EVM मसले की समीक्षा के लिए एक साझा समिति बनाने के आम आदमी पार्टी के प्रस्ताव को बीजेपी ने नामंज़ूर कर दिया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने एनडीटीवी से कहा कि आम आदमी पार्टी अब इस मसले से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है. मनोज तिवारी ने एनडीटीवी से कहा, "वो अपना बयान बार-बार क्यों बदल रहे हैं? 12 मई को चुनाव आयोग ने सभी दलों को बुलाया है. वहां EVM मशीन भी रहेगी, विशेषज्ञ भी रहेंगे. सौरभ भारद्वाज आप के विशेषज्ञों को लेकर चुनाव आयोग की बैठक में शुक्रवार को शामिल हों और वहां भारद्वाज आफिशियल EVM को हैक करके दिखाएं."

मनोज तिवारी ने कहा कि जो लोग चुनाव आयोग के सामने EVM हैक नहीं कर पाएंगे ऐसे लोगों को देश की संवैधानिक लोकतांत्रिक व्यवस्था को कलंकित करने और चुनाव आयोग की गरिमा को ठेस पहुंचाने के लिए तुरंत जेल भेज देना चाहिये. उधर बीजेपी ने अब आम आदमी पार्टी के खिलाफ एक नया मोर्चा भी खोल दिया है.

पार्टी ने आरोप लगाया कि है कि आम आदमी पार्टी सरकार ने सरकारी बिलों का फर्ज़ीवाड़ा किया है. मनोज तिवारी ने एनडीटीवी से बातचीत में दावा किया, "हमने एक और खुलासा किया है. अरविंद केजरीवाल ने अपने साढ़ू को सत्येंद्र जैन के मंत्रालय के मार्फत काफी फर्ज़ी बिलों का भुगतान किया है." अब दिल्ली बीजेपी ने इस मामले को एंटी करप्शन ब्यूरो और दिल्ली के ले. गवर्नर के सामने ले जाने का फैसला किया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com