विज्ञापन

दिल्ली : घर में घुसकर महिला को 40 बार चाकू से गोदा, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

महिला पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से हथियार बरामद किया गया है.

दिल्ली : घर में घुसकर महिला को 40 बार चाकू से गोदा, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
घायल महिला की हालत गंभीर

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर इलाके में एक महिला को शख्स ने घर में घुसकर कम से कम 40 बार चाकू से गोदा. हमले में बुरी तरह घायल महिला फिलहाल आईसीयू में है. महिला पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से हथियार बरामद किया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात 11.30 बजे हुई जब 36 वर्षीय रविंद्र सिंह उर्फ ​​गोल्डी पीड़िता के घर में घुसा और उस पर चाकू से कई वार किए.

पुलिस ने इस मामले में क्या बताया

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर ने बताया कि पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका ऑपरेशन किया गया और उसके स्वास्थ्य पर नजर रखी जा रही है. पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के मुताबिक, पीड़िता दो साल पहले अपने पति और बच्चों के साथ इस मोहल्ले में रहने आई थी, सिंह और पीड़िता के बीच कभी-कभी बातचीत होती थी.

आरोपी ने 40 बार चाकू से किया हमला

अधिकारी ने कहा, 'जब वह सिंह की बातों से असहज महसूस करने लगी, तो उसने उससे दूरी बना ली, लेकिन कोई औपचारिक शिकायत नहीं की. इससे सिंह नाराज हो गया और उसने उसके घर में घुसकर उस पर हमला कर दिया. आरोपी जब घर में घुस गया और तब महिला नीचे भागने की कोशिश करने लगी, तब भी वह महिला पर चाकू से वार करता रहा.

महिला के परिवार को दी धमकी 

महिला की गर्दन, पीठ, पसलियों, पेट और हाथों में चोटें आईं और उसका ऑपरेशन किया गया. उसके पति ने कहा कि सिंह ने दो महीने पहले उसके परिवार को तलवार दिखाकर धमकाया था. पीड़िता के बयान और एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) के आधार पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
जहरीली हवा से घिरी दिल्ली में त्वचा की रक्षा कैसे करें? एक स्टडी में सामने आई दिलचस्प बात
दिल्ली : घर में घुसकर महिला को 40 बार चाकू से गोदा, पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने किन शर्तों के साथ दी जमानत, जानें आदेश की अहम बातें
Next Article
अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने किन शर्तों के साथ दी जमानत, जानें आदेश की अहम बातें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com