दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन पर उत्तम नगर (पूर्व) स्टेशन पर एक व्यक्ति कथित रूप से ट्रेन की पटरी पर कूद गया और चलती ट्रेन की टक्कर से घायल हो गया. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि घायल को अस्पताल ले जाया गया और घटना के चलते इस कोरिडोर पर सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित हुयीं.
दिल्ली: महिला ने मेट्रो के सामने कूदकर खुदकुशी की
डीएमआरसी ने यात्रियों को सावधान करते हुए ट्वीट किया, "उत्तम नगर (पूर्व) मेट्रो स्टेशन की पटरी पर एक यात्री के चलते द्वारका सेक्टर 21 और राजीव चौक के बीच सेवाओं में देरी हुई है. अन्य सभी लाइनों पर सेवाएं सामान्य रूप से संचालित हैं."
ब्लू लाइन पर मेट्रो के आगे कूदकर युवक ने की खुदकुशी, रेल सेवा हुई बाधित
ब्लू लाइन दिल्ली में द्वारका को नोएडा में इलेक्ट्रोनिक सिटी से जोड़ती है. डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि ट्रेन राजीव चौक मेट्रो स्टेशन की ओर जा रही थी.
(आत्महत्या किसी समस्या का समाधान नहीं है. अगर आपको सहारे की जरूरत है या आप किसी ऐसे शख्स को जानते हैं जिसे मदद की दरकार है तो कृपया अपने नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ के पास जाएं.)
हेल्पलाइन:
AASRA: 91-22-27546669 (24 घंटे उपलब्ध)
स्नेहा फाउंडेशन: 91-44-24640050 (24 घंटे उपलब्ध)
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्थ: 1860-2662-345 और 1800-2333-330 (24 घंटे उपलब्ध)
iCall: 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्ध: सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
एनजीओ: 18002094353 (दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक उपलब्ध)
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं