विज्ञापन
This Article is From Sep 18, 2016

दिल्ली : पत्नी को दूसरी मंजिल से धक्का देकर हत्या करने के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार

दिल्ली : पत्नी को दूसरी मंजिल से धक्का देकर हत्या करने के मामले में व्यक्ति गिरफ्तार
नई दिल्ली: पत्नी को कथित रूप से मकान की दूसरी मंजिल से धक्का देने वाले 49 वर्षीय व्यक्ति को पुलिस ने शनिवार को पूर्वी दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को कहा कि घटना के बाद आरोपी दिलीप बिहार के चम्पारण जिले में स्थित अपने पैतृक गांव चला गया था. लेकिन दिल्ली पुलिस की टीम के वहां पहुंची तो वह निकल भागा और मुकदमा लड़ने के लिए वकील की तलाश में दिल्ली वापस आ गया.

उन्होंने कहा, आरोपी को कड़कड़डूमा अदालत परिसर से गिरफ्तार किया गया. दिलीप वहां वकील खोज रहा था. शराब के नशे में धुत्त रहने वाला दिलीप अपनी पत्नी ललिता से अलग रहता था. ललिता अपनी बेटी पूजा और दामाद के साथ रहती थी.

आरोपी 21 अगस्त को उनके घर पहुंचा और वहां कुछ देर आराम करने की बात कही, जिसका लोगों ने विरोध किया. इस पर पति-पत्नी में नाती-पोतों के सामने ही झगड़ा शुरू हो गया. झगड़ा हिंसक हो गया और दिलीप ने ललिता को मकान की दूसरी मंजिल से धक्का दे दिया. ललिता की बाद में मौत हो गई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पत्नी, पुलिस, पूर्वी दिल्ली, चम्पारण, बिहार, कड़कड़डूमा अदालत, Man Held For Killing Wife, Police, East Delhi, Bihar, Karkardooma Court