दिल्ली में युवक की सरेआम बेरहमी से पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पुलिस के सामने युवक की हुई पिटाई
आरोपी पर था छेड़छाड़ का आरोप
मामले में पीड़ित ने दी पुलिस को शिकायत, मामला नहीं हुआ दर्ज
यह भी पढ़ें: सोमवार को दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र, अजय माकन ने उठाये सवाल
लाठी डंडो से पिटाई का ये वीडियो बाहरी दिल्ली के किराड़ी इलाके की है जहाँ पर बीती 14 नवम्बर की सुबह सुबह एक युवक को इतनी बेरहमी से आम आदमी पार्टी के नेता और स्थानीय लोगों द्वारा पीटा गया.अर्धनग्न करके विकास नाम के युवक की लाठी डंडों से पिटाई की गई और स्थानीय लोग तमाशबीन बनकर सारा नजारा देखते रहे. इस युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगा था. इस वीडियो में तीन से चार पुलिसकर्मी भी मौके दिख रहे हैं. जिन्होंने पिटाई करने वालों को रोकने की कोई कोशिश नहीं की.
यह भी पढ़ें: हरियाणा में AAP की सरकार बनेगी- केजरीवाल के इस दावे के क्या हैं मायने ?
दरअसल विकास किराड़ी के प्रेम नगर का ही रहने वाला है और उस पर और उसके भाई पर कई अपराधिक मामले भी दर्ज है.विकास के भाई पर 2 साल पहले गैंग रेप का मुकदमा भी दर्ज हुआ था.परिवार का आरोप है कि उसी मुकदमे के समझौते की बात करने के लिए विकास की मां इलाके के विधायक प्रतिनिधि सौरव झा के पास गई विकास की मां की माने तो सौरव झा ने इस मामले को रफा-दफा करने के लिए पच्चीस लाख रुपये की मांग की लेकिन इतने पैसे देने से जब विकास की मां ने इनकार कर दिया तो सौरव झा का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने मौका पाकर विकास की बेरहमी से पिटाई कर दी.
@ndtvindia @DelhiPolice
— Mukesh singh sengar (@mukeshmukeshs) December 2, 2018
किराड़ी से आप विधायक के प्रतिनिधि सौरभ झा ने कई पुलिसकर्मियों के सामने एक शख्स को लाठी डंडों से पीटा,युवक पर लगाया छेड़खानी का आरोप pic.twitter.com/Xutv8TxMCo
इस मामले में सौरभ झा ने दलील यह पेश करी कि विकास और उसके साथी इलाके में गुंडागर्दी करते हैं.साथ ही महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी करते हैं जिससे सभी लोग परेशान थे जिस वजह से उन्होंने उसकी पिटाई कर दी. महिला की इज्जत बचाने के लिए पिटाई की. पिटाई करने के बावजूद भी जो लोग इस युवक को मार रहे हैं उनके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ हालांकि विकास उसका भाई और दो अन्य लोग महिलाओं से छेड़छाड़ के मामले में जेल में बंद है.
VIDEO: आम आदमी पार्टी के बने हुए छह साल.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं