विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2018

दिल्ली : चलते वक्त मामूली सी टक्कर के बाद शख्स की पीट-पीटकर हत्या

दिल्ली के नांगलोई इलाके में रविवार दोपहर दो लोगों का कंधा से कंधा टकराने के विवाद में एक शख्स ने दूसरे शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी.

दिल्ली : चलते वक्त मामूली सी टक्कर के बाद शख्स की पीट-पीटकर हत्या
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
नांगलोई में शख्स की पीट-पीटकर हत्या
मामूली सी टक्कर के बाद घटी यह घटना
पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है
नई दिल्ली: दिल्ली के नांगलोई इलाके में रविवार दोपहर दो लोगों का कंधा से कंधा टकराने के विवाद में एक शख्स ने दूसरे शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस के मुताबिक, यह घटना दोपहर करीब साढ़े तीन बजे रेगर चौपाल इलाके की है. मृतक जीतू के कन्धे से दीपक नाम के शख्स का कंधा टकरा गया था. जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हुआ और गाली-गलौच हुई. फिर आरोपी दीपक ने पास के पार्क में ले जाकर पीट-पीटकर जीतू की हत्या कर दी. 

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के औरैया में दो साधुओं की पीट-पीट कर कथित हत्या, 1 की हालत गंभीर

घटना के संबंध में पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दीपक को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान अंदरूनी रक्तस्राव की वजह से उसने दम तोड़ दिया. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक और आरोपी दोनोx नांगलोई के ही रहने वाले हैं और छोटा-मोटा काम करते हैं.

VIDEO: रणनीति : हत्यारी भीड़, बेलगाम!
पुलिस अब इस मामले की पड़ताल में जुटी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: