विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2019

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईमेल पर धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार 

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने गूगल की मदद से दिल्ली के मुख्यमंत्री का ईमेल आईडी निकाला था और उसके बाद ही उसने उन्हें धमकी भरा मेल लिखा.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईमेल पर धमकी देने वाला आरोपी गिरफ्तार 
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:

दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने सीएम अरविंद केजरीवाल को ईमेल पर धमकी देने वाले आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार आरोपी शख्स मानसिक तौर पर बीमार है. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी शख्स मूल रूप से राजस्थान के अजमेर का रहने वाला है. बता दें कि आरोपी शख्स ने पहले भी कई लोगों को इस तरह से धमकी दी है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने गूगल की मदद से दिल्ली के मुख्यमंत्री का ईमेल आईडी निकाला था और उसके बाद ही उसने उन्हें धमकी भरा मेल लिखा. दिल्ली पुलिस ने आरोपी का लैपटॉप सीज कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को फिलहाल जांच के लिए अस्पताल में भर्ती कर दिया है.

दिल्ली पुलिस कमिश्नर के ईमेल पर पीएम मोदी को मिली जान से मारने की धमकी: सूत्र

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल को धमकी मिलने का यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले इसी साल जनवरी मे उन्हें धमकी मिली थी. यह धमकी ई-मेल के जरिए उनके आधिकारिक मेल आईडी पर 9 जनवरी को भेजी गई थी. जिसमें अरविंद केजरीवाल को संबोधित करते हुए लिखा गया था कि अपनी बेटी को बचा सकते हो तो बचा लो. हम उसे अगवा कर लेंगे. ई-मेल भेजने के वाले के बारे में अब तक पता नहीं चल सका था. वहीं दिल्ली पुलिस ने धमकी मिलने के बाद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. हर्षिता की सुरक्षा में पीएसओ की तैनाती की गई थी. 

अरविंद केजरीवाल को मिली धमकी, अपनी बेटी को बचा सकते हो तो बचा लो

उस दौरान इस पूरे मामले की जांच दिल्ली पुलिस की साइबर सेल को सौंप दी गई थी. सूत्रों ने कहा था कि मुख्यमंत्री कार्यालय को नौ जनवरी को एक गुमनाम ईमेल मिला जिसे दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक को भेज दिया गया था. उत्तरी दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल की बेटी के साथ एक सुरक्षा अधिकारी तैनात कर दिया है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने ई-मेल मिलने की पुष्टि करते हुए कहा था कि इसे पुलिस की विशेष इकाई की साइबर शाखा को सौंप दिया गया है, जो इसका विश्लेषण और ईमेल का आईपी एड्रेस पता लगाने का प्रयास कर रही है. सरकार के अधिकारी ने कहा था कि दिल्ली सरकार ने धमकी भरे ईमेल को तीन दिन पहले दिल्ली पुलिस आयुक्त को भेज दिया है.अधिकारी ने कहा था कि दिल्ली सरकार को अभी तक पुलिस की ओर से कोई सूचना नहीं दी गई है.     

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: