विज्ञापन
This Article is From Nov 15, 2016

महिला आईएएस अधिकारी को परेशान और पीछा करने वाला आरोपी गिरफ्तार

महिला आईएएस अधिकारी को परेशान और पीछा करने वाला आरोपी गिरफ्तार
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी को ‘परेशान करने और उनका पीछा करने’ वाले एक व्यक्ति को दिल्ली पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी मनोज कुमार को एक पखवाड़ा पहले गिरफ्तार किया गया. उसे एक स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां उसे जमानत मिल गयी.

आईएएस अधिकारी ने चाणक्यपुरी थाने में शिकायत दर्ज करायी थी कि आरोपी 2008 से उन्हें परेशान कर रहा था जब वह बिहार में पदस्थापित थीं. दिल्ली आने और वर्ष 2014 में विधि मंत्री रवि शंकर प्रसाद के सचिव के तौर पर तैनाती के बाद भी वह अभद्र मैसेज भेजता रहा और कई बार कॉल भी किया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दिल्‍ली पुलिस, महिला आईएएस अधिकारी, महिला आईएएस अधिकारी का पीछा, Accused Of Harassment And Stalking, Senior Lady IAS Officer, Delhi Police
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com