नई दिल्ली:
दिल्ली के छावला इलाके में शुक्रवार को कॉपोरेशन बैंक में दिनदहाड़े 6 हथियारबंद लुटेरे घुसे, करीब सवा 3 लाख कैश लूटा और कैशियर की गोली मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे दिल्ली के छावला इलाके के खैरा गांव की कॉर्पोरेशन बैंक में अपराधियों ने इस लूट को अंजाम दिया. 6 हथियारबंद लुटेरे पहले बैंक के सिक्योरिटी गार्ड की बन्दूक छीन लेते हैं, फिर बैंक में मौजूद 6 बैंककर्मियों और 10 ग्राहकों को बंधक बना लेते हैं. डर की वजह से बैंक के सभी कर्मचारी अंदर भागते हैं. बदमाश बैंक के अंदर तक जाते हैं, कई लोगों की पिटाई करते हैं. इसी बीच कैशियर संतोष को गोली मार देते हैं और 3 लाख 16 हज़ार रुपये लेकर फरार हो जाते हैं. भागते वक़्त सिक्योरिटी गार्ड की बन्दूक भी साथ ले जाते हैं. सभी बदमाश बाइक से आये थे.
दिल्ली में कानून व्यवस्था की धज़्ज़ियां उड़ाने वाली इस वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बैंक में अंदर जाकर डकैती के इस मामले की जांच के लिए कई टीमें बनीं और फिर पता चला कि आरोपी सोनीपत के रहने वाले हैं. छापेमारी के बाद एक आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके बाकी साथियों की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक सभी दोस्तों ने मिलकर बैंक लूटने का प्लान बनाया था.
पुलिस के मुताबिक लूटी गई रकम और हथियार बरामद करना बाकी है. मामले में परवेज नाम का एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
VIDEO: दिल्ली में शुक्रवार को बैंक में हुई लूट का सामने आया CCTV
दिल्ली में कानून व्यवस्था की धज़्ज़ियां उड़ाने वाली इस वारदात के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. बैंक में अंदर जाकर डकैती के इस मामले की जांच के लिए कई टीमें बनीं और फिर पता चला कि आरोपी सोनीपत के रहने वाले हैं. छापेमारी के बाद एक आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसके बाकी साथियों की तलाश जारी है. पुलिस के मुताबिक सभी दोस्तों ने मिलकर बैंक लूटने का प्लान बनाया था.
पुलिस के मुताबिक लूटी गई रकम और हथियार बरामद करना बाकी है. मामले में परवेज नाम का एक और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
VIDEO: दिल्ली में शुक्रवार को बैंक में हुई लूट का सामने आया CCTV
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं